इस दिन होगा Bigg Boss 19 Grand Finale, कौन उठाएगा सीजन 19 की ट्रॉफी?

फिनाले वीक के शॉकिंग मिड-वीक एविक्शन में पॉपुलर कंटेस्टेंट मालती चाहर के बाहर होने की खबर है। इससे टॉप 5 फाइनलिस्ट की रेस अब अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट के बीच सिमट गई है।

author-image
Kaushiki
New Update
bigg-boss-19-grand-finale
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News:Bigg Boss 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस सीजन के फाइट्स और ड्रामे के बाद फैंस को अब विनर का नाम जानने का बेसब्री से इंतजार है। फिनाले वीक में शॉकिंग मिड-वीक एविक्शन का बम फूटा है। गौरव खन्ना तो टिकट टू फिनाले जीतकर सेफ हैं। बाकी 5 कंटेस्टेंट्स पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वोटिंग लाइन्स खुल चुकी हैं।

अब हर कोई इस सीजन के विनर का नाम जानने के लिए एक्सट्रेमेली एक्ससिटेड है। फिनाले वीक में मेकर्स ने एक बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी कर ली है। क्या मालती चाहर होंगी एविक्ट या कोई और? 

Bigg Boss 19 voting results: Who's leading, who's in bottom 2?

ग्रैंड फिनाले की डेट और टाइम

Bigg-boss 19 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 19 Grand Finale) देखने वाली बात होगी कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है।

  • टेलीविजन (Colors Channel): 

    रविवार, 7 दिसंबर, 2025 को रात 10:30 बजे।

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म (Jio Hot Star): 

    रविवार, 7 दिसंबर, 2025 को रात 9:00 बजे।

ये खबर भी पढ़ें...

धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report

शॉकिंग मिड-वीक एविक्शन से बढ़ी हलचल

सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 19 अपने फिनाले वीक में एक धमाकेदार ट्विस्ट के साथ आया है। दरअसल, हफ्ते के बीच में ही एक कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा। इस चौंकाने वाले मिड-वीक एविक्शन से उसका टॉप 5 फाइनलिस्ट में पहुंचने का सपना अधूरा रह जाएगा। 

बता दें कि दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचाने के लिए मंगलवार (2 दिसंबर 2025) को सुबह 10 बजे तक वोट कर चुके हैं। ऐसे में ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले, पॉपुलर कंटेस्टेंट मालती चाहर का सफर खत्म हो गया है।

माना जा रहा है कि दमदार परफॉर्मर मालती का बाहर होना फैंस के लिए बड़ा झटका है। अब 7 दिसंबर के फिनाले में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) समेत टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे।

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) पहले ही टिकट टू फिनाले जीतकर फाइनलिस्ट बन चुके हैं। इससे शो के आखिरी स्टेज में उनकी जगह पक्की हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट

मालती चाहर के एविक्शन के बाद अब अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट के बीच ट्रॉफी की जंग है। ये लिस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इससे साफ है कि इन्हीं पांचों में से कोई एक विनर बनेगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक मालती के एलिमिनेशन पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई है।

फैंस Bigg Boss 19 Grand Finale के लिए पूरी तरह से एक्साइटेड हैं। फैंस में चर्चा गर्म है कि इन पांचों में से ही कोई एक विनर बनेगा। गौरव खन्ना पहले ही सुरक्षित हैं। तो ऐसे में कौन उठाएगा सीजन 19 की ट्रॉफी, इसका सस्पेंस जारी है।

ये खबर भी पढ़ें...

राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग

वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

Salman Khan सलमान खान Bigg-boss entertainment news Grand finale Tanya Mittal Gaurav Khanna
Advertisment