/sootr/media/media_files/2025/11/19/most-awaited-indian-films-2026-2025-11-19-14-20-44.jpg)
Most Awaited Movies 2026: सिनेमा लवर्स के लिए ये खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है। साल 2026 से 2027 के बीच 7 सबसे बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। ये फिल्में दर्शकों को पूरा एंटरटेनमेंट देने वाली हैं।
महेश बाबू की वाराणसी और रणबीर कपूर की रामायण भी लिस्ट में हैं। इन फिल्मों की रिलीज डेट का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। ये सात बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी। चलिए जानें...
/sootr/media/post_attachments/vi/DMD2uthghWE/hq720-980885.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLDmk2olcjrdau0Qm6b6mbQLR5ueow)
वाराणसी और किंग का जलवा
बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्में बनाने वाले एसएस राजामौली फिर तैयार हैं। उन्होंने 15 नवंबर को अपनी अगली फिल्म वाराणसी का टीजर जारी किया।
ये एक टाइम ट्रैवल कहानी लग रही है, जो 512 BC की है। टीजर में महेश बाबू का रुद्र के रूप में पहला लुक सामने आया है। महेश बाबू को बैल की सवारी करते हुए दिखाया गया है। बैल को भगवान शिव का अवतार माना जाता है।
वहीं, इस बड़े बजट की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी का किरदार निभाएंगी। साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन भी 'कुंभा' के किरदार में नजर आएंगे। यह मच अवेटेड फिल्म साल 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये खबर भी पढ़ें...
Dhurandhar Movie में आर माधवन का बदला लुक, ट्रू इवेंट्स पर बेस्ड है ये मूवी
/sootr/media/post_attachments/hi/img/2025/11/srkbirthday1-1762148419-850936.jpg)
शाहरुख की किंग और रणबीर की रामायण
सुपरस्टार शाहरुख खान की किंग का भी सबको इंतजार है। बता दें कि, शाहरुख के जन्मदिन पर ही इस फिल्म की पहली झलक रिलीज हुई थी। फैंस तभी से किंग की रिलीज को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं।
किंग में पहली बार शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ काम करेंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण भी इम्पोर्टेन्ट रोल में हैं।
ये शानदार फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है। वहीं, रणबीर कपूर की रामायण पार्ट 1 भी साल 2026 में आएगी। रामायण का दूसरा पार्ट साल 2027 में रिलीज करने की योजना है। इन दोनों फिल्मों को लेकर इंडस्ट्री में बहुत एक्ससिटेमेंट है।
ये खबर भी पढ़ें...
राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Varanasi-716092.webp)
लिस्ट में और भी बड़ी फिल्में शामिल
इस लिस्ट में और भी बड़ी फिल्में शामिल हैं जो 2026 में रिलीज होंगी।
जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की फिल्म 'ड्रैगन' (टेंटेटिव टाइटल) साल 2026 में रिलीज होगी।
कन्नड़ सुपरस्टार यश की 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' भी साल 2026 में आएगी।
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' भी अगले साल यानी 2026 में ही बड़े पर्दे पर आएगी।
इसके अलावा, एटली, अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'AA22XA6' भी है।
ये भी साल 2026 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।
इन सभी मोस्ट अवेटेड फिल्मों को लेकर दर्शकों में अभी से बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है।
ये सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
राजामौली की फिल्म से Priyanka Chopra का किलर कमबैक, साड़ी और गन वाला लुक हुआ वायरल
पंजाबी फिल्मों के बाद बॉलीवुड में क्यों छाई ये खूबसूरत एक्ट्रेस
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us