/sootr/media/media_files/2025/11/19/dhuriandhar-2025-11-19-13-40-51.jpg)
आदित्य धर की नई फिल्म धुरंधर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आर माधवन भी मेन रोल में हैं। खबर है कि माधवन एनएसए चीफ अजीत डोभाल का करैक्टर निभा रहे हैं।
उनके नए और बदले हुए हुलिए को देखकर दर्शक चकरा गए हैं। माधवन ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने किरदार पर बात की। उन्होंने बताया कि इस पीरियड ड्रामा के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की। इस फिल्म में काम करना उनके लिए एक सम्मान की बात है।
/sootr/media/post_attachments/images/2025/11/18/template/image/aksh-1763455418986-206480.jpg)
लुक टेस्ट में लगे चार घंटे
माधवन ने बताया कि लुक टेस्ट में उन्हें काफी समय लगा। वो बोले कि लुक तैयार करने में लगभग चार घंटे लग गए थे। माधवन ने कहा, "लगता था कि कोई न कोई कमी अब भी रह गई है।" फिर डायरेक्टर आदित्य धर ने उन्हें एक छोटा बदलाव सुझाया।
आदित्य ने कहा, "तुम्हें अपने होंठ थोड़े पतले करने चाहिए।" माधवन ने यह बदलाव किया और उनका पूरा लुक एकदम परफेक्ट लगने लगा। माधवन फिल्म में गंजे अंदाज में नजर आएंगे। उनके चेहरे पर भी मेकअप से कई बदलाव किए गए हैं। उन्होंने बोलने की भी एक अलग शैली अपनाई है।
ये खबर भी पढ़ें...
राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202511/691c29782e08e-dhurandhar-trailer-ghuskar-maarenge-approach-meets-high-adrenaline-shots-from-ranveer-singh-180818507-16x9-106841.jpg)
माधवन ने आदित्य धर की तारीफ की
लॉन्च पर बोलते हुए Actor Madhavan ने डायरेक्टर आदित्य धर की खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि आदित्य ने उन्हें कहानी तब सुनाई जब वह एक और प्रोजेक्ट में व्यस्त थे।
माधवन बोले, "ये आदमी (आदित्य) अभी तक कहां था यार।" उन्हें कई ऐतिहासिक फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। ये फिल्म 'धुरंधर' सबसे अलग होने वाली है, उन्होंने कहा। फिल्म में इतने टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं, यह जानकर उन्हें खुशी हुई।
ये खबर भी पढ़ें...
राजामौली की फिल्म से Priyanka Chopra का किलर कमबैक, साड़ी और गन वाला लुक हुआ वायरल
/sootr/media/post_attachments/images/2025/11/18/template/image/dhuran-1763455427693-682696.jpg)
सच्ची घटनाओं पर आधारित है कहानी
धुरंधर फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। यह भारत-पाकिस्तान के बीच के तनावपूर्ण माहौल को दर्शाती है। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Bollywood actor Ranveer Singh) एक अंडरकवर जासूस की दमदार रोल निभा रहे हैं।
उनका लुक भी खुरदरा और एक्शन से भरपूर है। फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी अहम रोल में हैं। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और रोमांचक सीन देखने को मिले हैं।
फिल्म दो हिस्सों में होगी रिलीज
हालांकि ऑफिसियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है, लेकिन खबरों के मुताबिक ये फिल्म दो हिस्सों में बन रही है। खबरों के मुताबिक, 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पहला पार्ट होगी।
फिल्म का फर्स्ट पार्ट एक टर्निंग पॉइंट पर खत्म किया जाएगा। आगे की पूरी कहानी सेकंड पार्ट में दिखाई जाएगी। धुरंधर का सेकंड पार्ट साल 2026 की फर्स्ट हाफ में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें...
पंजाबी फिल्मों के बाद बॉलीवुड में क्यों छाई ये खूबसूरत एक्ट्रेस
De De Pyaar De 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अजय देवगन की इन मूवीज को पछाड़ा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us