/sootr/media/media_files/2025/11/15/de-de-pyaar-de-2-box-office-collection-day-1-ajay-devgn-2025-11-15-14-04-19.jpg)
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) बड़े पर्दे पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के साथ वापस आ चुके हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म दे दे प्यार दे 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हाल ही में अजय देवगन की एक एक्शन फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।
इसके बाद फैंस को एक ऐसी फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। जो ओपनिंग डे पर ही ताबड़तोड़ कलेक्शन करके दिखाए। अब शुरुआती आंकड़े देखकर लगता है कि इंतजार खत्म हो गया है।
/sootr/media/post_attachments/uploads/2025/11/De-De-Pyaar-De-2-Box-Office-Records-908885.jpg)
ओपनिंग डे पर बंपर कमाई
De De Pyaar De 2 फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ रकुल प्रीत (Rakul Preet) और आर माधवन (R Madhavan) जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं। दे दे प्यार दे 2 ने पहले दिन ही शानदार कमाई की है।
Sacnilk के मुताबिक, ओपनिंग डे पर रात 10:30 बजे तक फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह आंकड़ा अभी शुरुआती है और इसमें बदलाव हो सकता है। कोईमोई ने पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपए के कलेक्शन का प्रेडिक्शन किया था। यह प्रेडिक्शन अब सच साबित हो चुका है।
ये खबर भी पढ़ें...
पंजाबी फिल्मों के बाद बॉलीवुड में क्यों छाई ये खूबसूरत एक्ट्रेस
/sootr/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/11/22-2025-11-67a891e4024ff95feac072889b6c55de-113359.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अजय देवगन के 2 बड़े रिकॉर्ड टूटे
इस साल अजय देवगन (Ajay Devgn) की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। आजाद, रेड 2 और सन ऑफ सरदार 2 उनकी फिल्में थीं। फिल्म ने अपनी धमाकेदार शुरुआत से दो फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आजाद:
इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए था।
सन ऑफ सरदार 2:
इस फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
दे दे प्यार दे 2 का 8.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन (फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) इन दोनों फिल्मों से कहीं ज्यादा है। हालांकि, अजय देवगन की ही रेड 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन (19.25 करोड़ रुपए) अभी भी टॉप पर है। दे दे प्यार दे 2 को अब यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मेहनत करनी होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
राजामौली की फिल्म से Priyanka Chopra का किलर कमबैक, साड़ी और गन वाला लुक हुआ वायरल
/sootr/media/post_attachments/uploads/2025/11/De-De-Pyaar-De-2-Box-Office-Collection-Day-2--428211.jpg)
स्टारकास्ट और पब्लिक रिव्यू
बॉक्स ऑफिस हिट दे दे प्यार दे 2 की कहानी प्यार का पंचनामा जैसी हिट फिल्में बनाने वाले लव रंजन ने लिखी है। फिल्म को अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसमें अजय देवगन, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी, रकुल प्रीत और आर माधवन जैसे दमदार एक्टर्स शामिल हैं।
फैंस ने इसे एक सरप्राइज एंटरटेनर फिल्म बताया है। खासतौर पर आर माधवन की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई है। अब बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आने वाले दिनों में कैसा परफॉरमेंस करती है, ये देखना एक्ससिटिंग होगा।
ये खबर भी पढ़ें...
School Cinema Film Festival: 41 हजार स्कूलों में दिखाई जाएंगी 100 से ज्यादा फिल्में
कम बजट पर कहानी है दमदार प्यार और दोस्ती वाली ये फिल्में OTT पर जरूर देखें
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us