School Cinema Film Festival: 41 हजार स्कूलों में दिखाई जाएंगी 100 से ज्यादा फिल्में

8वां स्कूल सिनेमा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (SCIFF) 14 से 30 नवंबर तक चलेगा। 40 हजार सरकारी और 1 हजार निजी स्कूलों में 25 देशों की 100+ फिल्में दिखाई जाएंगी।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
cinema
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देश भर के बच्चों के लिए एक शानदार खबर है। स्कूल सिनेमा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (SCIFF) का 8वां एडिशन शुरू हो चुका है। यह फेस्टिवल 14 नवंबर को बाल दिवस से शुरू हुआ है। यह 30 नवंबर तक चलेगा।

40 हजार स्कूलों में फिल्म फेस्टिवल

इस बार यह फेस्टिवल बहुत बड़े लेवल पर आयोजित हो रहा है। इसमें 40 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल शामिल हैं। 1 हजार से ज्यादा private schools भी हिस्सा ले रहे हैं। 25 देशों की 100 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, किर्गिस्तान और यूएई की फिल्में भी हैं।

सिनेमा हर बच्चे तक पहुंचे

SCIFF (School Cinema International Film Festival) के फाउंडर सैयद सुलतान अहमद हैं। उन्होंने बताया कि SCIFF का मकसद बहुत सीधा है। सिनेमा हर बच्चे तक पहुंचना चाहिए। यह सिर्फ बड़े फिल्म फेस्टिवल तक सीमित न रहे। उनका कहना है कि फिल्में सिर्फ मनोरंजन नहीं करती हैं। वे बच्चों को अलग तरह से सोचने का मौका देती हैं। इससे बच्चे महसूस करते हैं और सीखते भी हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

CISCE ICSE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी, परीक्षा की तैयारी करें तेज

CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, ये छात्र अब दो बार दे सकेंगे EXAM

NEP 2020 का सपोर्ट

अहमद ने National Education Policy-2020 (NEP-2020) का हवाला दिया। NEP 2020 रचनात्मक शिक्षा को बढ़ावा देती है। इसमें कहा गया है कि समग्र शिक्षा के लिए अलग अलग माध्यम जरूरी हैं।

सिनेमा जैसे माध्यम का उपयोग करना आवश्यक है। अब कोई भी स्कूल SCIFF के जरिए फिल्म फेस्टिवल करा सकता है। दुनिया की बेहतरीन कहानियां सीधे क्लासरूम तक पहुंचेंगी।

तीन लेवल का अनुभव 

SCIFF का एक खास फ्रेमवर्क है। इसे ‘WATCH, LEARN, MAKE’ कहा जाता है। इसके तहत छात्रों को तीन स्तरों पर अनुभव मिलेगा।

  • WATCH (देखो): स्कूलों को ही सिनेमा हॉल में बदल दिया जाएगा। बच्चों की उम्र के हिसाब से बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी।

  • LEARN (सीखो): बच्चे फिल्म बनाने की तकनीक सीख पाएंगे। एक्सपर्ट्स स्क्रिप्ट राइटिंग सिखाएंगे। सिनेमैटोग्राफी, साउंड और एडिटिंग की वर्कशॉप होंगी।

  • MAKE (बनाओ): छात्र अपनी रचनात्मकता को दिखा सकते हैं। वे फिल्म मेकिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेंगे। वे अगली SCIFF के लिए यंग जूरी भी बन सकते हैं।

पिछले साल का रिकॉर्ड

School Cinema International Film Festival (SCIFF) 2024: Using Cinema to  Unite, Inspire and Educate the Future Leaders - Passionate In Marketing

पिछले साल SCIFF ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। 23,हजार से अधिक स्कूलों तक यह फेस्टिवल पहुंचा था। एक लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। 2017 में शुरू हुआ School Cinema Film Festival अब बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है।

अब तक 10 मिलियन छात्रों को यह जोड़ चुका है। यह शिक्षा, कला और सामाजिक जागरूकता को एक साथ लाता है। इस बार 20 से अधिक भारतीय और विदेशी भाषाओं में फिल्में होंगी। कुल 103 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। यह सिनेमा प्रेमी के लिए काफी बड़ी खुशी की बात है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

JEE Mains 2026 Registration: सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें एग्जाम पैटर्न

Rajasthan High Court सिविल जज मेन्स 2025 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक

private schools International Film Festival National Education Policy-2020 (NEP-2020) सरकारी स्कूल सिनेमा प्रेमी NEP 2020 School Cinema Film Festival
Advertisment