CISCE ICSE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी, परीक्षा की तैयारी करें तेज

CISCE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम 2026 की डेट शीट जारी कर दी है। 10वीं के पेपर 17 फरवरी से 30 मार्च तक होंगे। 12वीं के पेपर 12 फरवरी से 6 अप्रैल तक चलेंगे। लाखों स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
ICSE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CISCE Board Exam (Council for the Indian School Certificate Examinations) 2026 की डेट शीट आ चुकी है। 10वीं और 12वीं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (CISCE) ने एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 

10वीं बोर्ड एग्जाम (ICSE) कब से कब तक

10वीं क्लास के एग्जाम 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगे। 10वीं के एग्जाम 30 मार्च 2026 तक चलेंगे। इसमें कुल 75 सब्जेक्ट्स के लिए एग्जाम होंगे।

ICSE Time Table 2026

12वीं बोर्ड एग्जाम (ISC) कब से कब तक

12वीं क्लास के एग्जाम 12 फरवरी 2026 से शुरू हो रहे हैं। 12वीं एग्जाम 6 अप्रैल 2026 तक चलेंगे। कुल 50 सब्जेक्ट्स के लिए एग्जाम होंगे।

ISC Time Table 2026

12वीं के लिए जरूरी डेट्स

  • 12 फरवरी: साइकोलॉजी

  • 13 फरवरी: इंग्लिश पेपर 1

  • 20 फरवरी: अकाउंट्स

  • 23 फरवरी: केमिस्ट्री

  • 26 फरवरी: हिस्ट्री

  • 6 मार्च: बायोलॉजी

  • 9 मार्च: मैथमेटिक्स

पूरी डेट शीट के लिए आप वेबसाइट पर जाएं।

10वीं के लिए जरूरी डेट्स

  • 17 फरवरी: इंग्लिश लैंग्वेज (पेपर 1)

  • 20 फरवरी: इंग्लिश पेपर 2

  • 26 फरवरी: हिंदी

  • 2 मार्च: मैथमेटिक्स

  • 9 मार्च: फिजिक्स

  • 10 मार्च: केमिस्ट्री

  • 13 मार्च: बायोलॉजी

पूरी डेट शीट के लिए आप वेबसाइट देख सकते हैं।

डेट शीट कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आप CISCE की वेबसाइट पर जाएं।

  • होम पेज पर आपको लिंक दिखेगा।

  •  ICSE 10th Time Table 2026 या ISC 12th Time Table 2026 लिखा होगा।

  • आप अपनी क्लास के लिंक पर क्लिक करें।

  • एक PDF फाइल खुलेगी, इसमें पूरी डेट शीट होगी।

  • इस PDF को डाउनलोड कर लें।

  • आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। 

कितने स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे

इस साल 10वीं बोर्ड एग्जाम में लगभग 2.6 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 12वीं बोर्ड एग्जाम में लगभग 1.5 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। CISCE के मुख्य कार्यकारी जोसेफ इमैनुएल ने बताया है। उन्होंने कहा कि एग्जाम का शेड्यूल सोच समझकर बनाया गया है। स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए पूरा समय मिलेगा। हर सब्जेक्ट के बीच गैप दिया गया है।

परीक्षा शिफ्ट एवं टाइमिंग

काउंसिल की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। 12th क्लास की परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षाएं दोपहर 2 से 5 बजे तक पूरी करवाई जाएंगी। 

इसके अलावा 10th क्लास का एग्जाम भी दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9 बजे से एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे तक होगी। ध्यान रखें कि 10वीं के कुछ विषयों के लिए टाइम 2 घंटे एवं कुछ पेपर्स के लिए 3 घंटे प्रदान किया जायेगा। 10th-12th board exam के छात्र अपने अपना पढ़ाई की रफ्तार बढ़ा लें। 

ये खबरें भी पढ़ें...

CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, ये छात्र अब दो बार दे सकेंगे EXAM

CBSE Board Exam 2026 अब CCTV कैमरे की कड़ी निगरानी में, जानें इसके पीछे का कारण

Banking Sector में करियर बनाने के लिए फॉलो करें यह रास्ता, आपकी किस्मत चमक उठेगी

WCL में अपरेंटिस पदों पर भर्ती ITI डिप्लोमा वालों के लिए शानदार मौका, ऐसें करें आवेदन

10th-12th board exam ISC ICSE Council For The Indian School Certificate Examinations ICSE 10 CISCE Board Exam
Advertisment