WCL में अपरेंटिस पदों पर भर्ती ITI डिप्लोमा वालों के लिए शानदार मौका, ऐसें करें आवेदन

WCL ने 1213 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। यह ITI, डिप्लोमा और डिग्री होल्डर्स के लिए है। आवेदन 17 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। यह वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की शानदार नौकरी है। 8,200 से 12,300 तक स्टाइपेंड मिलेगा।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
wcl
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Organisationवेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL)
Sectorसरकारी
Total Vacancies1213
Job TypeFull time
Job Locationindia
Pay Scale / Salary₹8,200-12,300- प्रति माह
Eligibility Criteria

18 से 26 साल (एज में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी, जैसे SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल)

Educational Qualification

ग्रेजुएट अपरेंटिस - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है।

टेक्निशियन अपरेंटिस - माइनिंग या माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा होना जरूरी है।

ट्रेड अपरेंटिस (ITI) - 10वीं पास (मैट्रिक) और संबंधित ट्रेड (जैसे Fitter, Electrician, COPA आदि) में 1 या 2 साल का NTC/STC सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

फ्रेशर अपरेंटिस - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (मैट्रिक) होना जरूरी है।

Application PeriodLast Date: 30-11-2025
Application LinkApply Here
Important Link

https://www.westerncoal.in

Selection Process

मेरिट लिस्ट: चयन पूरी तरह से उम्मीदवार की क्वालिफाइंग परीक्षा (डिग्री/डिप्लोमा/ITI/10वीं) में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में चुने गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

मेडिकल टेस्ट: लास्ट सिलेक्शन WCL मेडिकल ऑफिसर द्वारा किए गए मेडिकल फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा।

Application Process

उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले दो चरणों का पालन करना अनिवार्य है:

पहला चरण (रजिस्ट्रेशन जरूरी):

  • ग्रेजुएट और डिप्लोमा पद के लिए NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।

  • ट्रेड (ITI) और फ्रेशर (सिक्योरिटी गार्ड) पद के लिए NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।

दूसरा चरण (WCL पर आवेदन):

  • WCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Career सेक्शन में Apprentice लिंक खोजें।

  • WCL पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल से ऑनलाइन अकाउंट बनाएं।

  • लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।

  • अपने NATS/NAPS रजिस्ट्रेशन ID, शैक्षणिक अंक, पता और अन्य डिटेल्स सही से भरें।

  • आवश्यक दस्तावेज़ों और फोटो/हस्ताक्षर को अपलोड करें।

  • फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले त्रुटियां जांच लें, क्योंकि बाद में सुधार संभव नहीं होगा।

  • फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।

2025 में  सरकारी नौकरी के लिए नए मौके आ रहे हैं। The Sootr लाया है latest Sarkari Naukri updates, जिसमें सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट, और पब्लिक सेक्टर की बड़ी जॉब ओपनिंग्स शामिल हैं। चाहे आपका इंटरेस्ट बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, डिफेंस, सिविल सर्विस, अपरेंटिसशिप की भर्ती, WCL Apprentice, Coal India, iti jobs में हो, यहां आपको हर तरह की govt jobs 2025 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन्स मिलेंगे। Sarkari Naukri की तैयारी शुरू करें और The Sootr के साथ सबसे तेज़ और सही जॉब अलर्ट्स पाएं।

ये खबरें भी पढ़ें...

PDCC Bank में सरकारी नौकरी: पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम

Reasoning Questions: अगर आप इन 10 सवालों को हल कर लेते हैं, तो आप हैं रीजनिंग के मास्टर!

सरकारी नौकरी: RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों भर्ती, फॉर्म में गलती सुधारने का आखिरी मौका

सरकारी नौकरी Coal India sarkari naukri अपरेंटिसशिप की भर्ती iti jobs govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri WCL Apprentice
Advertisment