Banking Sector में करियर बनाने के लिए फॉलो करें यह रास्ता, आपकी किस्मत चमक उठेगी

बैंक में नौकरी पाना अब हुआ आसान! सरकारी और प्राइवेट बैंकों में करियर के बेहतरीन अवसर हैं। IBPS परीक्षा से लेकर प्राइवेट बैंक में आवेदन करने तक, सभी जानकारी। बैंकिंग सेक्टर में अच्छी सैलरी, जॉब सिक्योरिटी और सेल्फ ग्रोथ के बारे में जानें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
BANKING SECTOR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BANK JOBS:इंडिया में सरकारी नौकरी के बाद banking sector दूसरा सबसे पॉपुलर करियर ऑप्शन है। लोग बैंक को पैसे जमा करने और सिर्फ लोन लेने की जगह मानते हैं। असल में, बैंक हमारे देश के सबसे बड़े एम्प्लॉयर में से एक हैं।

सरकारी (PUBLIC SECTOR BANKS) और प्राइवेट बैंक दोनों में हर साल हजारों नौकरियां निकलती हैं। इन नौकरियों में आपको अच्छी सैलरी मिलती है। जॉब सिक्योरिटी भी इसमें खूब होती है। साथ ही, ग्रोथ के मौके भी बहुत मिलते हैं। सवाल यह है कि आखिर बैंक में नौकरी कैसे मिले। इसके लिए कौन-सी परीक्षा देनी होती है। 

सरकारी बैंक में नौकरी का रास्ता

सरकारी बैंकों में जॉब पाने के लिए IBPS परीक्षा सबसे अहम है। IBPS का पूरा नाम है Institute of Banking Personnel Selection। यह संस्था हर साल सरकारी बैंकों में भर्ती के लिए एग्जाम करवाती है। जैसे UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम करवाता है। वैसे ही IBPS बैंकिंग भर्ती की जिम्मेदारी संभालता है।

IBPS किन पदों के लिए भर्ती करता है?

IBPS हर साल कुल सात तरह के पदों पर भर्ती करता है। इसमें क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) शामिल हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर भी इसमें शामिल हैं। रीजनल रूरल बैंक (RRB) ऑफिसर स्केल 1 भी है। RRB ऑफिसर स्केल 2 और स्केल 3 भी होते हैं। RRB ऑफिस असिस्टेंट पद भी होते हैं।

इन परीक्षाओं के जरिए करीब 11 बड़े सरकारी बैंक भर्ती करते हैं। इन 11 बैंकों में 43 ग्रामीण बैंक भी शामिल हैं। इनमें पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, और यूनियन बैंक भी शामिल हैं। बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी इन बैंकों में से एक हैं। इंडियन बैंक और यूको बैंक भी भर्ती करते हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक भी इसमें शामिल हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक भी भर्ती करता है। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI IBPS का हिस्सा नहीं है। SBI अपनी अलग परीक्षा खुद आयोजित करता है।

IBPS परीक्षा के चरण और सैलरी

IBPS की भर्ती प्रक्रिया तीन स्टेप्स में पूरी होती है। इसमें प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम और फिर इंटरव्यू होता है। पर ये तीनों सभी पदों के लिए नहीं होते हैं। क्लर्क पद के लिए सिर्फ प्रीलिम्स और मेन्स होते हैं। PO और SO के लिए प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू तीनों चरण होते हैं। 

यदि आप IBPS क्लर्क के तौर पर काम शुरू करते हैं। तब आपकी शुरुआती सैलरी 30 हजार से 40 हजार तक हो सकती है। SBI क्लर्क को थोड़ी ज्यादा सैलरी मिलती है। उन्हें लगभग 35 हजार से 45 हजार तक मिल सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले RRB क्लर्क की शुरुआती सैलरी 25 हजार से 35 हजार होती है। यदि आप अधिकारी स्तर पर यानी RRB PO हैं, तो आपको 55 हजार से 65 हजार मिल सकते हैं। IBPS PO को 60 हजार से 80 हजार तक सैलरी मिल सकती है।

सबसे ज्यादा सैलरी SBI PO को मिलती है। इन्हें 80 हजार से 1 लाख 50 हजार तक मिल सकते हैं।

इसके अलावा, बैंक कर्मचारियों को सिर्फ बेसिक सैलरी ही नहीं मिलती है। इन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं। जैसे DA (महंगाई भत्ता) और HRA (मकान किराया भत्ता)। मेडिकल सुविधा और ट्रैवल अलाउंस के साथ दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

प्राइवेट बैंकों में नौकरी का रास्ता

प्राइवेट बैंक जैसे HDFC, ICICI, Axis, Kotak Mahindra आदि। इन बैंकों में भर्ती के लिए कोई कॉमन एग्जाम नहीं होता है। यहां भर्ती सालभर चलती रहती है। ज्यादातर ऑनलाइन या रेफरल के जरिए होती है।

यहां जॉब पाने के लिए कॉमर्स, बीबीए, इकोनॉमिक्स या फाइनेंस में डिग्री होनी चाहिए। इनमें BA, BSc या इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी अप्लाई कर सकते हैं।

यहां आवेदन के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का करियर पेज देखें। जॉब पोर्टल्स (Naukri, LinkedIn, Indeed) पर अपनी प्रोफाइल बनाएं। वॉक-इन इंटरव्यू की जानकारी रखें।

कॉलेज प्लेसमेंट सेल से कॉन्टैक्ट में और इंटर्नशिप पर फोकस करें। कई बैंक इंटर्न को ही परमानेंट Banking Jobs दे देते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

WCL में अपरेंटिस पदों पर भर्ती ITI डिप्लोमा वालों के लिए शानदार मौका, ऐसें करें आवेदन

PDCC Bank में सरकारी नौकरी: पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम

Reasoning Questions: अगर आप इन 10 सवालों को हल कर लेते हैं, तो आप हैं रीजनिंग के मास्टर!

बैंक ऑफ बड़ौदा पंजाब नेशनल बैंक RRB SBI IBPS Banking Jobs Banking PUBLIC SECTOR BANKS सरकारी नौकरी BANK JOBS banking sector
Advertisment