सलमान के साथ ये 3 हस्तियां भी होस्ट करेंगी Bigg Boss 19, जानें कंटेस्टेंट्स और प्रीमियर डेट

Bigg Boss 19 में सलमान खान के साथ फराह खान करण जौहर और अनिल कपूर होस्ट करेंगे और शो 29 अगस्त 2025 को टीवी और ओटीटी पर एक साथ प्रीमियर होगा।

author-image
Kaushiki
New Update
bigg boss 19
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bigg Boss 19 के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार शो में सलमान खान के साथ तीन और बड़े सितारे होस्ट करने वाले हैं। सुत्रों के मुताबिक, यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है जो 5 महीने तक चलेगा।

शो की प्रीमियर डेट का खुलासा हो चुका है। सलमान खान का यह पॉपुलर रियलिटी शो टीवी और ओटीटी दोनों पर एक साथ दिखेगा। इसका मतलब है कि हर एपिसोड पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Hotstar पर दिखाया जाएगा उसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद वही एपिसोड कलर्स टीवी पर ब्रॉडकास्ट होगा।

ये खबर भी पढ़ें...रणवीर सिंह की फिल्म Dhurandhar का टीजर हुआ रिलीज, फैंस को मिला सरप्राइज

कौन-कौन शो को होस्ट करेंगे

इस बार शो में सलमान खान के अलावा 3 और प्रमुख सेलिब्रिटीज होस्टिंग करती नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के साथ फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर को Bigg Boss 19 के होस्ट के तौर पर देखा जाएगा।

सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट केवल 3 महीने के लिए है, जिसके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर शो की मेज़बानी करेंगे।

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन आएगा या नहीं? हो गया  साफ | Bigg boss 19 update hosted by salman khan actor to shoot promo soon

क्या खास होगा इस बार

Bigg Boss 19 का यह सीजन पहले के मुकाबले लंबा होगा और शो के लिए कई बदलाव किए गए हैं। शो की शुरुआत में लगभग 15 कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे, और बाद में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी हो सकती हैं।

इस बार 20 से ज्यादा सेलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स को शो के लिए अप्रोच किया गया है। शो का प्रीमियर 29 अगस्त 2025 को 29 और 30 अगस्त को टेलीकास्ट किया जाएगा।

मेकर्स ने इस बार शो को डिजिटल-फर्स्ट बनाने की योजना बनाई है। इसका मतलब है कि हर एपिसोड पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगा और फिर कुछ समय बाद टीवी पर दिखाया जाएगा।

Lata Sabarwal Did Botox At The Age Of 43 Due To Insecurity Know Details |  हिना खान की 'मां' ने 43 की उम्र में इस डर से करवाया बोटॉक्स, कुछ दिनों पहले

अप्रोच किए गए कंटेस्टेंट्स

कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई जाने-माने नाम शामिल हैं। लता सबरवाल, आशीष विद्यार्थी, राम कपूर, मुनमुन दत्ता, चिंकी मिंकी, कृष्णा श्रॉफ, और पूरव झा जैसे सितारों को शो के लिए अप्रोच किया गया है।

इसके अलावा, मिस्टर फैसू, अनीता हसनंदानी, गौरव तनेजा, धीरज धूपर, तनुश्री दत्ता, और शरद मल्होत्रा जैसे कई और सेलेब्रिटीज भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...फिल्म मां और कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, धीमी हुई हाउसफुल 5 की कमाई

Bigg Boss 19' potential contestants: Ram Kapoor to Gaurav Taneja

डिजिटल और टीवी प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट

जैसा कि पहले कहा गया, Bigg Boss 19 का प्रसारण टीवी और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म पर एक साथ होगा। इसका मतलब है कि जो लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं, वे एपिसोड पहले देख सकेंगे।

बाद में वह वही एपिसोड टीवी पर देख सकेंगे। इस शो के फिनाले में फिर से सलमान खान को देखने का मौका मिलेगा। हालांकि, पहले तीन महीने सलमान के बाद दो महीने के लिए अन्य होस्ट शो की मेजबानी करेंगे। इस फिनाले के समय, सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे और अपने अनोखे अंदाज में उसे समाप्त करेंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Big Boss | Big Boss Controversy | Big Boss Drama | Big boss news | बिग बॉस ओटीटी | बिग बॉस OTT | Reality Show | reality show bigg boss

Big boss news बिग बॉस Big Boss Controversy Big Boss Drama Big Boss Entertainment reality show bigg boss बिग बॉस ओटीटी Reality Show बिग बॉस OTT