/sootr/media/media_files/2025/09/01/bigg-boss-19-2025-09-01-16-19-28.jpg)
Bigg-boss 19:सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में माहौल अब पूरी तरह से गर्मा चुका है। पहले हफ्ते के 'वीकेंड का वार' एपिसोड के बाद घर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।
कंटेस्टेंट्स खुद को रेस में आगे बनाए रखने के लिए हर दांव आजमा रहे हैं जिससे झगड़े, स्ट्रेटेजीज और टैक्टिस आम हो गई हैं। हाल ही में घर की कैप्टन बनीं कुनिका सदानंद ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद घर में नॉमिनेशन की प्रोसेस ने एक नया मोड़ ले लिया।
यह हफ्ता घर के अंदर के रिश्तों और गेम को और भी दिलचस्प बनाने वाला है क्योंकि नॉमिनेशन का तरीका बदल दिया गया है और एक नया गेम खेला गया है, जिसने सभी को चौंका दिया।
कुनिका की कप्तानी पर उठे सवाल
शो के नए प्रोमो वीडियो और लाइव फीड अपडेट्स के मुताबिक, बिग बॉस ने घरवालों से सीधे पूछा कि अगर वे कुनिका को कैप्टन स्वीकार नहीं करते तो क्या उन्हें कप्तानी के साथ मिलने वाली इम्युनिटी का हक है? इस सवाल पर ज्यादातर घरवालों ने कुनिका के खिलाफ वोट किया, जिसके बाद उनकी कप्तानी और इम्युनिटी दोनों छीन ली गईं।
ये खबर भी पढ़ें... September OTT Release: ड्रामा, थ्रिल और कॉमेडी, सितंबर में ओटीटी पर देखें ये टॉप 8 मूवी और वेब सीरीज
Bigg Boss 19 LIVE Updates
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 31, 2025
☆ Ashnoor Kaur becomes the new captain of the BB19 house, she beat Abhishek Bajaj.
☆ Bigg Boss opens the new segment in the house - The Room of Faith
अशनूर को मिली इम्युनिटी
इस इवेंट के बाद, नॉमिनेशन की एक नई प्रक्रिया शुरू हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते नॉमिनेशन से सुरक्षित होने वाली खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अशनूर कौर हैं।
यह एक बड़ा ट्विस्ट है, क्योंकि अशनूर कैप्टन नहीं बनी हैं फिर भी उन्हें एविक्शन से इम्युनिटी मिल गई है। इस फैसले से घर के अंदर की इक्वेशन फिक्स्ड रूप से बदलेंगे।
Promo #BiggBoss19#KunickaaSadanand removed from captaincy
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 31, 2025
pic.twitter.com/yjkFL7wnkO
एविक्शन की तलवार इन 5 कंटेस्टेंट्स पर
जहां कुछ खिलाड़ी सुरक्षित हो गए हैं, वहीं कुछ पर एविक्शन का खतरा मंडरा रहा है। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है और यह काफी चौंकाने वाली है। लाइव फीड और रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते नॉमिनेशन की दौड़ में ये खिलाड़ी शामिल हैं:
- मृदुल तिवारी [Mridul Tiwari]
- आवेज दरबार [Avez Darbar]
- कुनिका सदानंद [Kunika Sadanand]
- तान्या मित्तल [Tanya Mittal]
- अमाल मलिक [Amaal Mallik]
यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान [Salman Khan] इनमें से किसे घर से बाहर का रास्ता दिखाते हैं और कौन आगे खेल जारी रख पाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... फिल्म परम सुंदरी पहले दिन ही बनी हिट, Janhvi Kapoor मे तोड़े कई रिकॉर्ड
नॉमिनेशन में आया नया ट्विस्ट
बिग बॉस [Bigg Boss OTT] ने इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाने का फैसला किया। पुराने तरीके जिसमें कंटेस्टेंट्स आमने-सामने बैठकर नॉमिनेट करते थे उसे बदलकर एक नया टास्क दिया गया: 'Room of Faith'। इस नए टास्क में घर के बीच एक नया दरवाजा खुला। इस गेम में लाल और हरे ट्रायंगल का खेल है।
- लाल ट्रायंगल: तीन घरवालों को लाल ट्रायंगल के सामने खड़ा किया गया, जो सीधे नॉमिनेशन के खतरे में आ गए।
- हरा ट्रायंगल: तीन घरवाले हरे ट्रायंगल में खड़े हुए, जिन्हें 'फैसले का मालिक' बनाया गया।
हरे ट्रायंगल वालों को लाल ग्रुप में से एक को नॉमिनेट करना था। इस हफ्ते हरे ट्रायंगल पर जीशान, अमाल और अभिषेक को चुना गया, जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले राउंड में लाल ट्रायंगल में आवेज दरबार, बसीर अली और नगमा मिराजकर खड़े थे। इस राउंड के बाद, हरे ट्रायंगल वालों के फैसले से आवेज दरबार का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में आया।
सलमान खान का रियलिटी चेक
पहले 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक देते हुए उनके गेम पर अपनी राय रखी। उन्होंने तान्या और अशनूर को 'Verdict Room' में भेजकर घरवालों से पूछा कि कौन खुद को ज्यादा सुपीरियर समझता है।
मेजोरिटी कंटेस्टेंट्स ने तान्या को वोट दिया, जिसके बाद सलमान ने उन्हें 'Ground to Earth' रहने की सलाह दी। शो में ये भी देखने को मिला कि इस हफ्ते किसी भी कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन नहीं हुआ, जिससे नॉमिनेट हुए सभी 8 खिलाड़ी सुरक्षित रहे। हालांकि, अब इस हफ्ते होने वाला एलिमिनेशन पहले से भी ज्यादा टाइट और एक्ससिटिंग होगा।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧