Diwali 2025: बॉलीवुड स्टार्स के दिवाली 2025 लुक्स ने मचाया धमाल, किंग खान से कंगना तक किसने बिखेरा जलवा

दिवाली 2025 में बॉलीवुड सेलेब्स के ट्रेडिशनल लुक्स छाए रहे। सिद्धार्थ-कियारा ने बेटी के साथ पहली दिवाली मनाकर 'फैमिली गोल्स' दिए, वहीं अनन्या पांडे ने गोल्डन लहंगे में ग्लैमर का तड़का लगाया और कंगना-सोनम ने एलिगेंट पारंपरिकता दिखाई।

author-image
Kaushiki
New Update
bollywood-celeb-diwali-2025-looks-trend
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood Diwali: दिवाली 2025 का फेस्टिवल तो खत्म हो गया, लेकिन हमारे फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्स के स्टाइलिश और धमाकेदार लुक्स का जलवा अभी भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

इस साल हर तरफ रोशनी, रंगत और ट्रेडिशनल आउटफिट्स की चमक थी, जिसने त्योहार के फील को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया। कौन बना 'ट्रेडिशनल क्वीन' और किसका लुक हुआ 'सबसे वायरल'? आइए देखते हैं, इस बार किस-किस स्टार ने अपनी दिवाली पार्टी में जलवा बिखेरा!

किंग खान की दिवाली

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने इस बार घर पर ही फैमिली के साथ सादगी से दिवाली मनाई। इस बार मन्नत में कोई ग्रैंड पार्टी नहीं थी, लेकिन उनका ट्रेडिशनल लुक चर्चा में जरूर रहा।

बेटी सुहाना खान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की। इंस्टा कैप्शन: "घर की रौशनी, मां लक्ष्मी की कृपा और परिवार की मुस्कान—यही है असली दिवाली।" शाहरुख का यह मैसेज फैंस को बहुत पसंद आया।

अक्षय कुमार की लंदन वाली दिवाली

'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस बार इंडिया से दूर, अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ लंदन में दिवाली मनाई। हालांकि वे विदेश में थे पर दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बेहद रॉयल और देसी लग रहे थे।

उनकी दिवाली पोस्ट खूब वायरल हुई और फैंस ने लिखा कि 'लंदन में भी इंडिया वाली फीलिंग'। इंस्टा कैप्शन: "दूर सही, पर दिल में वही रौशनी—लंदन में भी दीवाली का जश्न।"

न्यू पेरेंट्स और फैशन दीवाज का जलवा

न्यूली पेरेंट्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए यह दिवाली बहुत खास थी। उन्होंने अपनी बेटी के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट की और उनका फैमिली गोल्स वाला लुक वायरल हो गया।

दोनों पीले रंग के खूबसूरत ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए और उनके चेहरे पर न्यू पेरेंटहुड की खुशी साफ झलक रही थी। इंस्टा कैप्शन: "हमारी छोटी सी दीया के साथ पहली दिवाली—परिवार, प्यार और रोशनी।"

देसी क्वीन का हिमाचल अवतार

हमेशा अपने बोल्ड स्टाइल के लिए फेमस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बार हिमाचल में अपने परिवार के साथ सादगी से त्योहार मनाया। साड़ी में उनका प्योर ट्रेडिशनल क्वीन अवतार सोशल मीडिया पर छा गया।

कंगना ने घर की पूजा और रौनक का वीडियो भी शेयर किया, जो फैंस को बहुत भाया। इंस्टा कैप्शन: "परिवार के साथ सादगी भरी दिवाली, जहां प्यार ही सबसे बड़ी रौशनी है।"

एलिगेंट मॉम का पारिवारिक जादू

फैशनिस्टा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ मिलकर दिवाली मनाई। ऑफ-व्हाइट एथनिक आउटफिट में सोनम का लुक बहुत ही एलिगेंट था और उनके फैंस को यह पारिवारिक पिक्चर खूब पसंद आई। इंस्टा कैप्शन: "प्यार, शांति और परिवार—यही मेरी दिवाली का असली जादू।"

अनन्या पांडे की ग्लैमर वाली दिवाली

यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने इस बार अपनी दिवाली को फुल-ऑन ग्लैमरस बना दिया। गोल्डन लहंगे में अनन्या ने जो फोटोज शेयर कीं, उन्हें देखकर फैंस ने उन्हें "डिवा ऑफ द ईयर!" का टैग दे दिया।

अनन्या का यह लुक दिवाली पार्टी के लिए एक नया ट्रेंड सेट कर गया। इंस्टा कैप्शन: "लाइट्स, लव और थोड़ा सा ग्लिटर—दिवाली मूड ऑन।"

इस तरह, बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक्स से दिवाली 2025 के त्योहार को और भी ज्यादा यादगार और चमकदार बना दिया। 

ये खबर भी पढ़ें...

OTT का दिवाली धमाका: अक्टूबर में आ रही एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर ये फिल्में और सीरीज, जरूर देखें

MP की बहू बनेंगी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना, फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल से होगी शादी

Debut हो तो अनीत पड्डा के जैसा अपनी पहली फिल्म से ही बनीं सुपरस्टार

शाहरुख-सलमान के बाद नए स्टार की एंट्री? एक बार फिर MP के महेश्वर में फिल्म शूटिंग शुरू

Bollywood Diwali दिवाली 2025 शाहरुख खान अक्षय कुमार Kangana Ranaut sonam kapoor सोनम कपूर अनन्या पांडे Ananya Panday
Advertisment