/sootr/media/media_files/2025/02/16/hYJMXLGkLJYfFN2tmmeM.jpg)
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की नई फिल्म "कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड" भारत में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म एमसीयू के फैंस के लिए एक बड़ी पेशकश है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली। खासकर विक्की कौशल की छावा के सामने ये फिल्म कमजोर नजर आ रही है।
छावा ने अब तक 65 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिससे हॉलीवुड फिल्म को भारी टक्कर मिल रही है। हालांकि फिल्म को खराब रिव्यूज नहीं मिले हैं, फिर भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन धीमा है। अगर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो इसके पास बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने का मौका होगा।
ये खबर भी पढ़ें...
यूट्यूब पर फ्री में देखें ये खौफनाक हॉरर फिल्में, उड़ जाएगी रातों की नींद
कैप्टन अमेरिका का कलेक्शन
फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन केवल 4.3 करोड़ रुपए की कमाई की। इसमें इंग्लिश वर्जन से सबसे ज्यादा 2.25 करोड़ का शेयर आया, जबकि हिंदी से 1.5 करोड़, तमिल से 35 लाख और तेलुगु से 20 लाख की कमाई हुई। वहीं, दूसरे दिन की कमाई को लेकर शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अबतक 4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.30 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
छावा से मिल रही कड़ी टक्कर
फिल्म की कमजोर कमाई की सबसे बड़ी वजह है विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। पहले दिन 33 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई के साथ ये अबतक 65 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। छावा की धुआंधार शुरुआत के कारण कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड को दर्शकों से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसी उम्मीद की जा रही थी।
ये खबर भी पढ़ें..
'सिंह गर्जना' में टी राजा का खान एक्टर्स पर हमला, बोले- ड्रग सप्लाई करना सिखाती है शाहरुख की फिल्म
फिल्म की ओपनिंग
फिल्म की ओपनिंग काफी धीमी रही है, लेकिन वीकेंड पर दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है। हॉलीवुड फिल्मों को आमतौर पर वीकेंड पर अच्छी ग्रोथ मिलती है। ऐसे में माना जा रहा है कि, अगर कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड को दर्शकों का सपोर्ट मिला, तो ये आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसके अलावा, एमसीयू फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है, जो इसे आगे चलकर फायदा पहुंचा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें..
सिलसिला से जब वी मेट तक, इस वैलेंटाइन वीक होगी क्लासिक फिल्मों की वापसी
कैप्टन अमेरिका में कौन-कौन हैं
इस फिल्म में एंथनी मैकी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में वे सैम विल्सन के किरदार में हैं, जिन्हें स्टीव रोजर्स (पहले कैप्टन अमेरिका) ने अपनी शील्ड देकर नया कैप्टन अमेरिका बनाया था। इसके अलावा, इस फिल्म में हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैरिसन फोर्ड भी नजर आएंगे, जो रेड हल्क के किरदार में दिखेंगे।
फिल्म की शुरुआत तो कमजोर रही है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में दर्शकों की रुचि किस ओर जाती है। अगर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलते हैं और वर्ड ऑफ माउथ यानी लोगों की रिस्पांस अच्छी रहती है, तो ये धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें..
विक्की कौशल ने 'छावा' को बताई अपने करियर की सबसे टफ फिल्म
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक