अक्षय की ‘ओएमजी-2’ के सीन्स-डायलॉग्स पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति, रिव्यू कमेटी को भेजी गई फिल्म 

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
अक्षय की ‘ओएमजी-2’ के सीन्स-डायलॉग्स पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति, रिव्यू कमेटी को भेजी गई फिल्म 

Mumbai. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म  'OMG 2' रिलीज होने की तारीख 11 अगस्त तय की गई है। जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, यह विवादों से घिरी हुई है। अक्षय, भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। कुछ लोगों ने एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि शिव का रेलवे के पानी से रुद्राभिषेक किया गया है। सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म 'OMG 2' के कुछ सीन्स और डायलॉग्स आपत्ति जताई है। फिल्म को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है। 



फिल्म का विषय भगवान से जुड़ा है, इसलिए सेंसर बोर्ड सतर्क




फिल्म 'आदिपुरुष' की कॉन्ट्रोवर्सी को मद्देनजर रखते हुए सेंसर बोर्ड अक्षय कुमार की फिल्म के साथ काफी सतर्क नजर आ रहा है। वह किसी भी तरह का विवाद फिल्म पर नहीं चाहता है, इसलिए इसे दोबारा रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है। इंडिया टुडे को सूत्र ने बताया कि फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास इसलिए भेजा गया है, जिससे डायलॉग्स और सीन्स को लेकर कोई विवाद खड़ा न हो, जिस तरह से 'आदिपुरुष' को लेकर लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं, इस फिल्म से न हो। फिल्म का सब्जेक्ट भगवान से जुड़ा है तो इसमें रिव्यू और ध्यान से करना बनता है।



तारीख 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होने पर संशय




अबतक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर किस सीन या डायलॉग पर आपत्ति जताई जा रही है। रिव्यू होने के बाद जब फिल्म वापस सेंसर बोर्ड के पास आ जाएगी तो इस पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। ऐसे में अभी संशय है कि तय तारीख 11 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो सकेगी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। 



‘ओएमजी’ में अक्षय बने थे भगवान श्रीकृष्ण




आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2012 में आई 'ओएमजी- ओह माई गॉड' का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाया था। परेश रावल ने भगवान के खिलाफ केस करने वाले नास्तिक कांजीलाल मेहता के कैरेक्टर को निभाया था। इस बार अक्षय, भगवान शिव के रूप में नजर आने वाले हैं। अरुण गोविल फिल्म में राम का किरदार निभाएंगे। रामानंद सागर की रामायण के फेमस स्टार अरुण को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं।



फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसमें अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ एक्ट्रेस यामी गौतम लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस बार परेश रावल फिल्म में नहीं दिखेंगे. यह बात कुछ वक्त पहले एक्टर ने खुद बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कही थी. उन्होंने कहा था कि मुझे OMG 2 की कहानी पसंद नहीं आई. ना ही मैं अपने कैरेक्टर से संतुष्ट था. इसलिए मैं प्रोजेक्ट से बाहर हो गया. मेरे लिए सीक्वल बनाना मतलब इनकैश करना है. कैरेक्टर में मजा नहीं आ रहा था, तो मैंने बोला मैं फिल्म नहीं करूंगा. अगर कोई सीक्वल बनाना चाहता है, तो 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसा होना चाहिए. 'हेरा फेरी' भी इनकैश करने जैसी ही थी. इसलिए सीक्वल हो, तो बस 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसा, जहां आप एक लीप लेते हो. 



सनी देओल की 'गदर 2' से हो रहा क्लैश




सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' भी 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। अमीषा पटेल फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बता दें कि 'OMG' और 'गदर', दोनों ही जब फिल्म रिलीज हुई थीं तो इन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया था। फैन्स को दोनों ही फिल्मों के सीक्वल से काफी उम्मीदें हैं। फिलहाल सेंसर बोर्ड ने 'OMG-2' पर रोक लगा दी है तो ऐसे में अब कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी।


Akshay Kumar's film 'OMG 2' 11 अगस्त को रिलीज होगी ओएमजी-2 फिल्म रिव्यू कमेटी को भेजी सेंसर बोर्ड को कुछ सीन पर आपत्ति विवादों से घिरी 'ओएमजी 2' अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' OMG-2 to be released on August 11 sent to the Film Review Committee Censor Board objected to some scenes 'OMG 2' surrounded by controversies
Advertisment