सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी 'छावा', जानें कब और कहां देख सकते हैं

छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर तहलका मचा दिया है, और अब ये ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। तो क्या आप जानना चाहते हैं कि इसे कहां और कब देख सकते हैं...

author-image
Kaushiki
New Update
CHHAVVA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CHHAAVA. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' को दर्शकों से जबरदस्त फीडबैक मिल रहा है। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे सांभाजी महाराज और मुगल सम्राट औरंगजेब के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। 

ऐसे में अब जब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, तो दर्शकों को ये जानने की क्यूरोसिटी हो रही है कि 'छावा' कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। तो चलिए यहां जानें पूरी इनफार्मेशन।

ये खबर भी पढें...

यूट्यूब पर फ्री में देखें ये खौफनाक हॉरर फिल्में, उड़ जाएगी रातों की नींद

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

जो दर्शक सिनेमाघरों में जाकर फिल्म नहीं देख पाए, उनके लिए अच्छी खबर है। 'छावा' का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स (Netflix) है। यानी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर डिजिटल रिलीज होगी। हालांकि, रूल्स के मुताबिक कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 45 से 60 दिनों के बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम की जाती है। इसका मतलब है कि ये मूवी मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर आ सकती है। लेकिन जब तक ये फिल्म ओटीटी पर नहीं आती, तब तक ऑडियंस सिनेमाघरों में जाकर इसका आनंद उठा सकते हैं।

बॉक्स ऑफिस ओपनिंग

बता दें कि, फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में शानदार सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
पहले दिन - 33.1 करोड़
दूसरे दिन - 39.3 करोड़
तीसरे दिन - 49.50 करोड़
कुल कमाई (तीन दिन में) - 121.9 करोड़

ये विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि, ये फिल्म जल्द ही विक्की की सभी पिछली फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। विक्की की दमदार एक्टिंग, शानदार एक्शन सीक्वेंस और दमदार कहानी ने इसे एक ब्लॉकबस्टर बना दिया है।

ये खबर भी पढें..

OTT की 5 जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, जो आपको आखिरी तक चौंकाएंगी

फिल्म की फीचर्स

हिस्टोरिकल  बैकग्राउंड - ये फिल्म मराठा योद्धा सांभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है, जिनकी वीरता को इतिहास में खास स्थान मिला है।
एक्शन और रोमांच - फिल्म में विक्की के धमाकेदार एक्शन सीन और युद्ध के शानदार दृश्य देखने को मिलते हैं।
शानदार कास्टिंग - विक्की के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।
ग्रैंड विजुअल्स और बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी - फिल्म के सेट्स, बैकग्राउंड और वीएफएक्स इसे एक ग्रैंड एक्सपीरियंस बनाते हैं।

'छावा' क्यों देखनी चाहिए

अगर आप हिस्टोरिकल फिल्मों और पीरियड ड्रामा पसंद करते हैं, तो 'छावा' आपके लिए परफेक्ट फिल्म है। इसमें इतिहास, देशभक्ति, युद्ध और इमोशंस का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। ये फिल्म बड़े पर्दे के लिए बनी है, लेकिन जो लोग इसे घर पर देखना चाहते हैं, वे कुछ ही हफ्तों बाद इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।

इस फिल्म में विक्की ने मेन रोल निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा अक्षय खन्ना भी शानदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके नेगेटिव किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म को रेविएवेर्स और ऑडियंस दोनों से शानदार रिव्यू मिले हैं। 

ये खबर भी पढें...

'सिंह गर्जना' में टी राजा का खान एक्टर्स पर हमला, बोले- ड्रग सप्लाई करना सिखाती है शाहरुख की फिल्म

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Rashmika Mandanna मनोरंजन न्यूज netflix chhaava Bollywood News OTT ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स vicky kaushal ओटीटी प्लेटफॉर्म