छत्तीसगढ़ी मूवी गांव के ''जीरो शहर के हीरो'' में भगवान तिवारी, दुर्ग के रहने वाले बिल्डर की लाइफ पर बेस्ट है फिल्म 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ी मूवी गांव के ''जीरो शहर के हीरो'' में भगवान तिवारी, दुर्ग के रहने वाले बिल्डर की लाइफ पर बेस्ट है फिल्म 

DURG. कमांडो, रईस, हुड़दंग, मशान समेत कई फिल्में कर चुके बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर भगवान तिवारी जल्द ही छत्तीसगढ़ी मूवी में नजर आने वाले हैं। वह छत्तीसगढ़ में बन रही फिल्म गांव के जीरो शहर के हीरो में काम कर रहे है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए भगवान ने कहा कि वह काफी समय से ये काम करना चाहते थे। फिल्म गांव के जीरो शहर के हीरो में दुर्ग के बिल्डर के संघर्ष की कहानी बताई गई है।



छत्तीसगढ़ी फिल्म में नजर आएंगे भगवान



भगवान तिवारी ने एमआर फिल्म नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस तैयार किया है। ये फिल्म इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म होगी। ऐसे में उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीद है। फिल्म गांव के जीरो शहर के हीरो बिल्डर मनोज राजपूत की लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म में खुद मनोज नजर आएंगे। मनोज के साथ- साथ भगवान भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।



ये खबर भी पढ़िए....






भगवान की पहली छत्तीसगढ़ी मूवी



फिल्म जीरो शहर के हीरो भगवान की पहली छत्तीसगढ़ी मूवी है। जीरो शहर के हीरो, छॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी। इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग जगहों पर होगी। इस फिल्म में मनोज राजपूत के अलावा भगवान तिवारी, स्नेहा यादव, सुनील सोनी, पप्पू चंद्राकर, प्रमोद शर्मा जैसे सितारें नजर आएंगे। बता दें, भगवान तिवारी अंबिकापुर जिले के रहने वाले हैं। 

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarhi Movie Hero of the film Zero City Lord Tiwari in film Movie made on builder struggle छत्तीसगढ़ी मूवी फिल्म जीरो शहर के हीरो फिल्म में भगवान तिवारी बिल्डर के संघर्ष पर बनेगी मूवी