शिकायत दर्ज: शार्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' के एक सीन को लेकर फंसे कश्यप

author-image
एडिट
New Update
शिकायत दर्ज: शार्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' के एक सीन को लेकर फंसे कश्यप

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप अब अपनी ही एक फिल्म को लेकर फंस गए हैं। साल 2020 में आई शार्ट फिल्म घोस्ट स्टोरीज के एक सीन को लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है। फिल्म में चार कहानियां दिखाई गयीं थी जिनमे से एक को अनुराग ने डायरेक्ट किया था।इस फिल्म के एक सीन लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।

भ्रूण को खाने वाले सीन पर मचा हंगामा

दरअसल, अनुराग द्वारा डायरेक्ट की गई इस कहानी के एक सीन में एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला गर्भपात के बाद अपने भ्रूण को ही खा जाती है। इस सीन को लेकर ही आपत्ति जताई गई है। शिकायत में कहा गया है कि फिल्म में इस सीन को दिखाए जाने की कोई जरुरत नहीं थी और अगर वो इसे दिखाना भी चाहते थे तो उन्हें ऐसी महिलाओं के लिए एक वॉर्निंग इश्यू करनी चाहिए थी जो इस तकलीफ से गुजर चुकी हैं।

नेटफ्लिक्स में की गई है शिकायत

बताया जा रहा है कि, नेटफ्लिक्स इंडिया को इस मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ एक शिकायत मिली हैं। हालांकि, शिकायत किसने की है उसका नाम सामन नहीं आया है लेकिन शिकायत करने वाले ने फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है जिसमें एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला गर्भपात के बाद भ्रूण को खा जाती है।

case filed against short movie scene ghost stories Anurag Kashyap TheSootr
Advertisment