बैजू बावरा: भंसाली की फिल्म से बाहर हुईं दीपिका, मांगी थी रणवीर बराबर फीस

author-image
एडिट
New Update
बैजू बावरा: भंसाली की फिल्म से बाहर हुईं दीपिका, मांगी थी रणवीर बराबर फीस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को उनके पति रणवीर सिंह के बराबर फीस मांगना भारी पड़ गया। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म में रणवीर-दीपिका की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली थी पर अब नहीं आएगी। दीपिका ने फिल्म के लिए रणवीर के बराबर फीस मांगी है जिस वजह से उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

बैजू बावरा में किया जा रहा था कास्ट 

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म बैजू बावरा में रणवीर सिंह के साथ उनकी पत्नी दीपिका को कास्ट करने वाले थे लेकिन दीपिका की फीस डिमांड की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। दीपिका और रणवीर इसके पहले बाजीराव-मस्तानी, रामलीला, और पद्मावत जैसी हिट फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं।

1952 की फिल्म का है रीमेक 

भंसाली की यह फिल्म 1952 में आई फिल्म बैजू बावरा का रीमेक है। उस फिल्म में भारत भूषण और मीना कुमारी ने लीड रोल प्ले किए थे और फिल्म हिट भी हुई थी। वहीं रीमेक के लिए दीपिका-रणवीर की जोड़ी मेकर्स की पसंद थी लेकिन अब दीपिका के बाहर होने बाद लीड रोल के लिए नए चेहरे की तलाश जारी है । 

Ranveer Singh Baiju Bawra Deepika Padukone sanjay leela bhansali Bollywood News TheSootr baiju bawra remake