Dhurandhar X Review: रणवीर सिंह का धुरंधर कमबैक, संजय दत्त की एंट्री पर सीटियां, जानें पब्लिक का रिएक्शन

आदित्य धर निर्देशित धुरंधर ने धमाकेदार शुरुआत की है। इसे रणवीर सिंह की 'बेस्ट परफॉर्मेंस' और हॉलीवुड-लेवल एक्शन के लिए 4/5 रेटिंग मिल रही है।

author-image
Kaushiki
New Update
dhurandhar-x-review-ranveer-sanjay-dutt-performance
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dhurandhar X Review: बीग स्क्रीन पर फाइनली रणवीर सिंह ने आदित्य धर की फिल्म धुरंधर के साथ दमदार कमबैक किया है। इस स्पाई एक्शन थ्रिलर ने 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार दस्तक दी है। 

अपने दमदार ट्रेलर के कारण यह फिल्म पहले ही काफी बज क्रिएट कर चुकी थी। अब रिलीज के बाद, इसे भारतीय सिनेमा की सबसे हिंसक फिल्म तक कहा जा रहा है।

फिल्म को इसके हॉलीवुड लेवल के एक्शन सीन्स के लिए जमकर तारीफ मिल रही है। पहले दिन का फर्स्ट शो देखने वाले फिल्म प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है। शुरुआती रिस्पॉन्स बेहद पॉजिटिव है, जो रणवीर के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं।

ये खबर भी पढ़ें...

राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग

सोशल मीडिया पर छाया धुरंधर

फिल्म प्रोडूसर की सोच-समझकर तैयार की गई ये फिल्म, हर फ्रेम में दर्शकों को बांधे रखती है। फिल्म प्रेमियों ने रणवीर सिंह, संजय दत्त (Sanjay Dutt), अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), आर माधवन (R Madhavan) और अर्जुन रामपाल के दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।

इस फिल्म में सारा अर्जुन (Sara Arjun) और राकेश बेदी (Rakesh Bedi) जैसे सितारे भी लीड रोल में हैं। एक यूजर (movie review) ने ‘धुरंधर’ को एक पावरहाउस बताया और 4/5 रेटिंग दी।

यूजर ने लिखा, "यह एक हाई-एड्रेनालाईन देशभक्ति ड्रामा है, जो पहले ही फ्रेम से हिट होता है।" मेजर मोहित के रूप में रणवीर सिंह की यह सबसे इंटेंस परफॉर्मेंस है।

वहीं, संजय दत्त की एंट्री को देखकर सिनेमाघरों में सीटियां बजीं, जिसे दर्शकों ने धांसू बताया है। एक अन्य यूज़र ने फिल्म को धमाकेदार बताते हुए कहा कि सब कुछ बिल्कुल सही है।

ये खबर भी पढ़ें...

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

एक्शन, इमोशन और परफॉर्मेंस

ऑडियंस का दावा है कि ‘धुरंधर’ एक टोटल मास + क्लास एंटरटेनर है। ऑस्ट्रेलिया में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले एक दर्शक ने इसे पावरफुल एक्शन-पैक्ड थिएट्रिकल ड्रामा बताया।

रणवीर सिंह ने अपनी अब तक की सबसे इमोशनल और स्ट्रांग परफॉर्मेंस दी है। फिल्म ने बड़े पैमाने पर एक्शन, मजबूत भावनाओं और एक सटीक कथा के बीच संतुलन बनाया है।

एक्शन सीन बहुत रियल और खूबसूरती से कोरियोग्राफ किए गए हैं। खासकर युद्ध और रेस्क्यू सीन्स दर्शकों को सीट से हिलने नहीं दे रहे। फिल्म की ड्यूरेशन 3 घंटे 34 मिनट है, लेकिन दर्शकों का दावा है कि पेस कहीं भी नहीं खोता।

देशभक्ति होने के बावजूद, फिल्म दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखती है। एक एडिशनल पोस्ट-क्रेडिट सीन इसे एक कंप्लीट थिएट्रिकल एक्सपीरियंस बनाता है। 

ये खबर भी पढ़ें...

धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report

वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

सोशल मीडिया रणवीर सिंह आर माधवन संजय दत्त movie review Dhurandhar Sara Arjun
Advertisment