बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' लंबे समय बाद अब रिलीज होने जा रही है। लेकिन फिल्म को लेकर कई विवादों का सामना करना पड़ा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म को लेकर कड़ी आपत्तियां उठाई। जिससे इसे सर्टिफिकेट देने में काफी वक्त लग गया। कंगना ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म को खुद डायरेक्ट नहीं करना चाहिए था और थिएटर में रिलीज करने का फैसला भी गलत था। कंगना की यह फिल्म इंदिरा गांधी के आपातकाल पर आधारित है, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यह फिल्म अब 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत का इंदिरा गांधी अवतार, ट्रेलर रिलीज
कंगना ने किया फिल्म के डायरेक्शन पर अफसोस
कंगना ने स्वीकार किया कि फिल्म को खुद डायरेक्ट करना उनके लिए एक बड़ी गलती थी। फिल्म के निर्माण में कई कठिनाइयाँ आईं, जिनके लिए उन्होंने अपनी डायरेक्शन स्किल्स को दोषी ठहराया। कंगना का मानना है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का निर्णय गलत था। वह कहती हैं कि OTT पर फिल्म को बिना सेंसरशिप के रिलीज किया जा सकता था और वहां फिल्म को बेहतर डील मिल सकती थी।
Toxic के टीजर में छाए यश, दमदार स्वैग से मचाया भौकाल
CBFC से मिली आपत्ति, कट्स पर चर्चा
CBFC ने फिल्म को लेकर कई कट्स किए थे, जिससे कंगना को काफी निराशा हुई। वह कहती हैं कि अगर फिल्म OTT पर रिलीज होती तो सेंसरशिप का सामना नहीं करना पड़ता। कंगना इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में हैं और आपातकाल के दौरान हुई घटनाओं को दर्शाती हैं। यह फिल्म एक ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है और कंगना ने इसे लेकर कई उम्मीदें जताई हैं।
अजय देवगन की नई फिल्म आजाद का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों का बढ़ा उत्साह
कंगना ने की अनुपम खेर की तारीफ
कंगना इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। उनके साथ एक्टर अनुपम खेर भी हैं जो फिल्म में राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं। इस दौरान दोनों एक्टर्स मीडिया से फिल्म को लेकर पूछे जाने वाले सवालों का भी जवाब दे रहे हैं। अपनी बातचीत में कंगना ने अनुपम खेर की तारीफ की। उन्होंने बताया कि अगर वो उनकी फिल्म में नहीं होते, तो शायद वो ये फिल्म कभी नहीं बनाती। कंगना ने अनुपम खेर को फिल्म का 'हीरो' बताया। वो कहती हैं- मेरे लिए ये बहुत जरूरी था कि मेरी फिल्म में अनुपम जी हों। अगर उन्होंने 'इमरजेंसी' करने से इनकार कर दिया होता, तो मैं ये फिल्म कभी नहीं बना पाती। आप इनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी देखिए, कितनी सच्चाई दिखती है इनके चेहरे पर कोई भी जयप्रकाश नारायण का किरदार नहीं निभा सकता इनके अलावा।
फिल्म अभिनेता सोनू सूद का बयान पार्टियों में जाने से करियर नहीं बनता