/sootr/media/media_files/WLkU9g6CtoSDajGmt8hM.png)
पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लंबे समय से इसकी रिलीज को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी करते हुए मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
Jungle mein bhaukaal machne wala hai!🔥#MirzapurOnPrime, July 5@TripathiiPankaj@alifazal9#battatawada@RasikaDugal@MrVijayVarma@itsishatalwar@HarshitaGaur12@an_3jum@rajeshtailang@gurmmeet@ritesh_sid@FarOutAkhtar@J10kassim@vishalrr@excelmoviespic.twitter.com/NfzaUAYbPp
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 11, 2024
ये सीरीज कब और कहां देखें
मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियोज पर स्ट्रीम होगी। ये सीरीज 5 जुलाई को प्राइम वीडियोज़ पर रिलीज हो रही है। मंगलावर को अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मिर्जापुर सीजन 3' का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा और रसिका दुग्गल समेत शो की स्टार कास्ट नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें...
इसकी रिलीज डेट अनाउंस करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कर दिए हैं प्रबंधन मिर्जापुर 3 का। डेट नोट कर लीजिए। 5 जुलाई, अमेजन प्राइम पर।
Kar diye prabandh #MS3W ka. Date note kar lijiye ❤#MirzapurOnPrime, July 5@TripathiiPankaj@alifazal9#battatawada@RasikaDugal@MrVijayVarma@itsishatalwar@HarshitaGaur12@an_3jum@rajeshtailang@gurmmeet@ritesh_sid@FarOutAkhtar@J10kassim@vishalrr@excelmoviespic.twitter.com/yUE6B1T4Mf
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 11, 2024
शो की कहानी आगे बढ़ेगी
मिर्जापुर के दोनों सीजन शानदार रहे। शो में पंकज त्रपाठी का रोल लोगों को खूब सपंद आया है। वहीं मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने भी खूब तारीफें बटोरीं। लेकिन इस बार तीसरे सीजन में मुन्ना भैया का दम देखने को नहीं मिलने वाला है। आपको बता दें, मिर्जापुर 2 के आखिर एपिसोड में गुड्डू भैया अली फजल और गोलू श्वेता त्रिपाठी मिलकर मुन्ना भैया को मार देते हैं। वहीं शरद शुक्ला कालीन भैया को बचाने में कामयाब हो जाते हैं।
जिसके बाद अब तीसरे में दिव्येंदु शर्मा का रोल खत्म हो गया है। मिर्जापुर 3 में भी कुर्सी को लेकर लड़ाई जारी रहेगी।