/sootr/media/media_files/TchkHbUbN624PZfpiIgZ.png)
प्रदीप मिश्रा का कहना है कि बरसाना राधा जी का मायका नहीं है। राधा रावल गांव की थीं। उनकी शादी छाता में हुई थी। राधा के पिता जी की कचहरी थी। यानी राधा जी के पिता वहां पर कोर्ट लगाते थे। मिश्रा ने यह भी कहा कि बरसाने का मतलब है कि बरस यानी साल में एक बार आना। मतलब राधा के पिता साल में एक बार यहां आते थे।
राधा रानी जी पर अपशब्द बोलने पर पूज्य प्रेमानंद महाराज जी का कड़ा संदेश ..!! pic.twitter.com/OJtlIp5V1k
— 𝗠𝗮𝗵𝗮𝗿𝗮𝗷 𝗝𝗶 (@maharaaj_g) June 11, 2024
इस पर प्रेमानंद जी ने प्रदीप मिश्रा को आड़े हाथ ले लिया। उनका कहना है कि प्रदीप मिश्रा ( pradeep mishra controversial statement )को कुछ अता-पता नहीं है। प्रदीप मिश्रा ने राधा को समझा ही नहीं है। प्रेमानंद इस मुद्दे पर वायरल वीडियो में प्रदीप मिश्रा के लिए खड़ी भाषा का उपयोग करते हुए सुने जा सकते है। pradeep mishra dispute
पीएम मोदी ने कर दिया 3 करोड़ घरों का ऐलान, आप भी ऐसे ले सकते हैं पीएम आवास योजना का लाभ