प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद राधा की जन्म स्थली बरसाना पर भिड़ गए , तू-तड़ाक पर उतरे, पढ़ें पूरा मामला
प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कथावाचक प्रदीप मिश्रा को आड़े हाथ ले रहे हैं। प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान कहा था कि राधा की जन्म स्थली बरसाना नहीं है। इसी पर प्रेमानंद ने प्रदीप मिश्रा को आड़े हाथ लिया है।
प्रदीप मिश्रा का कहना है कि बरसाना राधा जी का मायका नहीं है। राधा रावल गांव की थीं। उनकी शादी छाता में हुई थी। राधा के पिता जी की कचहरी थी। यानी राधा जी के पिता वहां पर कोर्ट लगाते थे। मिश्रा ने यह भी कहा कि बरसाने का मतलब है कि बरस यानी साल में एक बार आना। मतलब राधा के पिता साल में एक बार यहां आते थे।
इस पर प्रेमानंद जी ने प्रदीप मिश्रा को आड़े हाथ ले लिया। उनका कहना है कि प्रदीप मिश्रा ( pradeep mishra controversial statement )को कुछ अता-पता नहीं है। प्रदीप मिश्रा ने राधा को समझा ही नहीं है। प्रेमानंद इस मुद्दे पर वायरल वीडियो में प्रदीप मिश्रा के लिए खड़ी भाषा का उपयोग करते हुए सुने जा सकते है। pradeep mishra dispute