/sootr/media/post_banners/5b60545821d5490031080be504ffaa1d6aa39a7da3d72d028a275e960540ddfe.png)
राजकुमार राव और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्म 'हम दो हमारे दो' ओटीटी प्लेटफार्म पर 29 अक्टूबर को रिलीज कर दी गई है। नकली मां-बाप के कांसेप्ट पर बेस्ड इस फिल्म में कॉमेडी फॅमिली ड्रामा के साथ ही रोमांस का तड़का भी दिया गया है। तो चलिए जानते है कि फिल्म की स्टोरी क्या है।
प्लॉट में नहीं था दम
फिल्म में बाल प्रेमी का किरदार निभाने वाले राजकुमार राव बचपन से ही अनाथ थे। लेकिन उनकी ख्वाहिशें छोटी नहीं थी। इसलिए एक दिन वो अपने चाचा के ढाबा से भाग जाते हैं। यहां से बाल प्रेमी का जिदंगी पूरी तरह से बदल जाती है। राजकुमार राव अपनी जिंदगी में जो चाहते है उसे पा लेते है, लेकिन एक ख्वाहिश जो उनके मन में हमेशा से रहती है वो थी एक परिवार, एक लड़की जो उससे बेइंतहा प्यार करें। आन्या (कृति सेनन ) वहीं लड़की रहती है।
आन्या की स्टोरी भी बालप्रेमी से कम नहीं रहती है। आन्या के माता पिता बचपन में ही मर जाते है पर उसके चाचा- चाची उसे अपने बच्चे से भी ज्यादा प्यार करते है। आन्या की तमन्ना रहती है कि जिससे उसकी शादी हो उसका परिवार हो, सास- ससुर और एक कुत्ता हो। फिल्म का प्लाट यहीं से शुरू होता है
कॉमेडी का तड़का
आन्या से शादी करने के लिए बाल प्रेमी एक नकली परिवार का इंतजाम करता है। नकली मां-बाप बनाने में उनकी मदद बालप्रेमी का दोस्त सेंटी (अपारशक्ति खुराना) करता है। वो उसे अपने मुंहबोले चाचा (परेश रावल) रहते हैं। वहीं मां के लिए रत्ना पाठक को चुना जाता है।
दरअसल, फिल्म में कोई खास दम नहीं दिख रहा है। फिल्म की कहानी काफी कमजोर रहती है। स्टोरी को बेहतर करने के लिए कोई मजबूत डायलॉग भी नहीं है। रोमांस और कॉमडी का तड़का भी कमजोर दिखता नजर आ रहा है। फिल्म के कास्ट से लोगों को काफी उम्मीदे थी, लेकिन डायरेक्टर उसे उस तरह से प्रेजेंट नहीं कर पाए। सॉन्ग की बात करें तो वो भी बहुत खास नहीं है। फिल्म टाइमपास के लिए देखी जा सकती है। फिल्म के पहले पार्ट में कुछ ज्यादा मजा नहीं आता है, लेकिन सेकंड पार्ट में परेश रावल और रत्ना पाठक शाह की एक्टिंग की वजह से फिल्म में थोड़ा इंट्रस्ट आता है।