बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर कपल्स के डिवोर्स की खबरें सामने आती रहती हैं। इंडस्ट्री में रिश्तों के टूटने की खबरें कहीं ज्यादा फैलती हैं। इस बार एक कपल के अलग होने की खबर सामने आई है, जिस पर फैंस को यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। यह जोड़ी बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की है। शादी के 37 साल बाद इन दोनों के तलाक की खबरें अब सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस पूरे मामले पर गोविंदा और सुनीता की ओर से अभी तक कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। अब ये देखना बाकी है कि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है और क्या दोनों का रिश्ता अब खत्म हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/post_attachments/vi/MV2p2PsD-yc/hq720-724530.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLBk2Qlf8E8BO8_-EL0I5hGGAPu8dg)
37 साल बाद तलाक का फैसला
बता दें कि, अगर दोनों का तलाक होता है, तो इसे 'ग्रे डिवोर्स' कहा जाएगा। ये शब्द तब इस्तेमाल होता है जब किसी कपल ने 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद तलाक लिया हो। इस प्रकार का तलाक भारत में तेजी से चर्चा में आ रहा है। इसे सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहा जाता है, जो अमेरिका और यूरोप में पहले से प्रचलित था।
क्या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है कारण!
रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा का एक मराठी अभिनेत्री के साथ अफेयर चल रहा है। इस कारण ही उनके रिश्ते में तनाव आया है और अब वे तलाक लेने की प्रक्रिया में हैं। इस अफेयर की चर्चा पिछले कुछ समय से मीडिया में हो रही थी, लेकिन अब यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका है।
ये खबर भी पढ़ें..
दोनों की अलग-अलग जिंदगी
सुनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं। उनके पास दो घर हैं—एक में सुनीता और उनके बच्चे रहते हैं, जबकि गोविंदा दूसरे घर में रहते हैं। सुनीता ने कहा कि वे अपनी मीटिंग्स के कारण देर से घर आते हैं और इसलिए वो अलग रहते हैं। उन्होंने यो भी कहा कि वो बातचीत में कम्फर्टेबल महसूस करते हैं, इसलिए वे वहीं रहते हैं।
गोविंदा-सुनीता की लव स्टोरी
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/02/25/screenshot-2025-02-25-131851_1740469741-108554.png)
दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है। दोनों के बीच प्यार तब हुआ जब गोविंदा, सुनीता के चाचा आनंद सिंह के घर आए थे। दोनों की मुलाकातों के बाद एक दिन उनका हाथ गलती से सुनीता के हाथ से टच हो गया। इसके बाद दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ और 11 दिसंबर 1987 को दोनों ने शादी कर ली।
गोविंदा-नीलम का अफेयर
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/02/25/screenshot-2025-02-25-132020_1740469829-772570.png)
रिपोर्ट के मुताबिक, 90 के दशक में गोविंदा और नीलम कोठारी के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में आई थीं। हालांकि नीलम ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने स्वीकार किया था कि अगर वो और सुनीता के बीच झगड़े न होते तो शायद वे नीलम से शादी कर लेते। इस बात ने दोनों के रिश्ते में खटास पैदा कर दी थी।
ये खबर भी पढ़ें..
/sootr/media/post_attachments/multimedia/11_06_405676547govinda-2-822427.jpg)
तलाक की खबरें
रिपोर्ट के मुताबिक, अब जब दोनों का तलाक होने जा रहा है, यह कपल के लंबे रिश्ते की टर्मिनेशन है। अगर ये तलाक होता है तो ये एक बड़ा कदम होगा, क्योंकि 37 साल का लंबा सफर अब खत्म हो रहा है। हालांकि यो एक बड़ा कदम होगा और दोनों की तरफ से अब तक कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें