भज्जी फिल्मों में: हरभजन सिंह की फ्रेंडशिप का ट्रेलर रिलीज, कॉलेज बॉय की तरह आएंगे नजर

author-image
एडिट
New Update
भज्जी फिल्मों में: हरभजन सिंह की फ्रेंडशिप का ट्रेलर रिलीज, कॉलेज बॉय की तरह आएंगे नजर

भारतीय टीम के क्रिकेटर हरभजन सिंह अब साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी तमिल फिल्म फ्रेंडशिप (Friendship) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हरभजन ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) से शेयर किया है। फिल्म 17 सितंबर को रिलीज होगी।

कॉलेज बॉय की तरह आएंगे नजर

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस फिल्म में एक्शन तो कभी एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। भज्जी फिल्म में कॉलेज बॉय बने हैं, वो अपने दोस्तों के साथ मस्ती मजाक करते दिखाई देते हैं। फिर उनके लाइफ में कुछ ऐसा होता है, जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। वो फिल्म के एक सीन में क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर भी नजर आते हैं। हरभजन की इस डेब्यू फिल्म में दक्षिण भारत के मशहूर एक्शन हीरो अर्जुन (Arjun) भी फिल्म में नजर आएंगे।

फिल्म में विलेन के रोल नजर आएंगे अर्जुन

अर्जुन फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे जबकि हरभजन लीड रोल में होंगे। फिल्म का निर्देशन जॉन पॉल राज (John Paul Raj) और श्याम सूर्या (Shyam Surya) ने किया है। हरभजन सिंह की ये फिल्म हिंदी में भी डब होगी, हरभजन इससे पहले पंजाबी फिल्में भी कर चुके हैं। इसका टीजर मार्च में आ गया था जिसके बाद अब जाकर ट्रेलर (Trailer) आया है।

The Sootr harbhajan singh in tamil movie friendship फ्रेंडशिप में भज्जी
Advertisment