टीवी शो वाह भाई वाह में नजर आएंगे MP के हरिओम शर्मा, 2 प्रोग्राम की हो चुकी है रिकॉर्डिंग, जल्द होगा टीवी पर प्रसारण 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
टीवी शो वाह भाई वाह में नजर आएंगे MP के हरिओम शर्मा, 2 प्रोग्राम की हो चुकी है रिकॉर्डिंग, जल्द होगा टीवी पर प्रसारण 

AGAR MALWA, अर्पित हरदेनिया. कवि शैलेश लोढ़ा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शैलेश एक पॉपुलर एक्टर, लेखक, एंकर और कवि हैं, जो दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय कवियों में से एक हैं। शैलेश इन दिनों फेमस टीवी के शो “वाह भाई वाह” को होस्ट कर रहे है। इसी शो के मंच पर मध्यप्रदेश के आगर मालवा के होनहार कवयित्री हरिओम शर्मा अपनी प्रस्तुति देने जा रहे हैं।



शो वाह भाई वाह में नजर आएंगे हरिओम 



दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता और अंतरराष्ट्रीय कवि शैलेश लोढा द्वारा संचालित कवि सम्मेलन के रियलिटी शो वाह भाई वाह में आगर मालवा के कवि हरिओम शर्मा नजर आएंगे। शो में अपनी प्रस्तुति देकर हरिओम अपने परिवार के साथ- साथ मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। बता दें, वाह भाई वाह.. हास्य कवियों और नवोदित कलाकारों का वह मंच, जिस पर हर रचनाकार अपनी प्रस्तुति देते है। 




— TheSootr (@TheSootr) April 23, 2023



ये खबर भी पढ़िए....






2 प्रोग्राम की  हो चुकी है रिकॉर्डिंग



शैलेष लोढा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सहित अन्य कार्यक्रमों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। इस कार्यक्रम की शूटिंग मुंबई में हुई है। जानकारी के मुताबिक हरिओम को विशेष एपिसोड की शूटिंग के लिए निमंत्रण दिया गया था। हरिओम की रचनाओं से प्रभावित होकर शैलेष ने हरिओम से दो एपिसोड में कविता पाठ करवाया। हरिओम इससे पहले कई शहरों में अपनी कविताओं का जलवा बिखेर चुके है। दरअसल कवि हरिओम ने हास्य पाठ की शुरुआत करीब 8 महीने पहले गौतमपुरा में कवि सम्मेलन के दौरान की थी। उन्होंने कविताएं सुनाकर लोगों को लोटपोट कर दिया था। धीरे- धीरे ख्याति बढ़ती चली गई और प्रदेश के अन्य जिलों के कवि सम्मेलनों में भी उन्हें बुलाया जाने लगा। अब उन्हें टीवी सीरियल में पाठ करने का मौका मिला है। उन्होने बताया कि 2 प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग हो चुकी है। अब वाह भाई वाह कार्यक्रम का टीवी पर जल्द प्रसारण होगा।


एमपी न्यूज TV show Wah Bhai Wah Hariom Sharma in show Wah Bhai Wah Hariom will Shailesh MP News टीवी शो वाह भाई वाह शो वाह भाई वाह में हरिओम शर्मा शैलेश संग दर्शकों को गुदगुदाएंगे हरिओम