/sootr/media/post_banners/67e96bb6a0d7e82471d7f9e64f5752c6d686647fb9005aca6cadeaa680b8de9c.jpeg)
AGAR MALWA, अर्पित हरदेनिया. कवि शैलेश लोढ़ा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शैलेश एक पॉपुलर एक्टर, लेखक, एंकर और कवि हैं, जो दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय कवियों में से एक हैं। शैलेश इन दिनों फेमस टीवी के शो “वाह भाई वाह” को होस्ट कर रहे है। इसी शो के मंच पर मध्यप्रदेश के आगर मालवा के होनहार कवयित्री हरिओम शर्मा अपनी प्रस्तुति देने जा रहे हैं।
शो वाह भाई वाह में नजर आएंगे हरिओम
दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता और अंतरराष्ट्रीय कवि शैलेश लोढा द्वारा संचालित कवि सम्मेलन के रियलिटी शो वाह भाई वाह में आगर मालवा के कवि हरिओम शर्मा नजर आएंगे। शो में अपनी प्रस्तुति देकर हरिओम अपने परिवार के साथ- साथ मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। बता दें, वाह भाई वाह.. हास्य कवियों और नवोदित कलाकारों का वह मंच, जिस पर हर रचनाकार अपनी प्रस्तुति देते है।
कवि सम्मेलन के रियलिटी शो वाह भाई वाह में नजर आएंगे मध्यप्रदेश के हरिओम शर्मा, आगर मालवा में गृह नगर सुसनेर से ही की थी हास्य कविताएं सुनाने की शुरुआत
.#TheSootr #TheSootrDigital #हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं #RealityShow #WahBhaiWah #HariomSharma #AgarMalwa #हरिओम_शर्मा #Susner pic.twitter.com/Y3jsxMJ4tV
— TheSootr (@TheSootr) April 23, 2023
ये खबर भी पढ़िए....
2 प्रोग्राम की हो चुकी है रिकॉर्डिंग
शैलेष लोढा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सहित अन्य कार्यक्रमों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। इस कार्यक्रम की शूटिंग मुंबई में हुई है। जानकारी के मुताबिक हरिओम को विशेष एपिसोड की शूटिंग के लिए निमंत्रण दिया गया था। हरिओम की रचनाओं से प्रभावित होकर शैलेष ने हरिओम से दो एपिसोड में कविता पाठ करवाया। हरिओम इससे पहले कई शहरों में अपनी कविताओं का जलवा बिखेर चुके है। दरअसल कवि हरिओम ने हास्य पाठ की शुरुआत करीब 8 महीने पहले गौतमपुरा में कवि सम्मेलन के दौरान की थी। उन्होंने कविताएं सुनाकर लोगों को लोटपोट कर दिया था। धीरे- धीरे ख्याति बढ़ती चली गई और प्रदेश के अन्य जिलों के कवि सम्मेलनों में भी उन्हें बुलाया जाने लगा। अब उन्हें टीवी सीरियल में पाठ करने का मौका मिला है। उन्होने बताया कि 2 प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग हो चुकी है। अब वाह भाई वाह कार्यक्रम का टीवी पर जल्द प्रसारण होगा।