टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस हिना खान को हाल ही में साउथ कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर (South Korea Tourism Brand Ambassador) बनाया गया है।
हिना ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ साझा किया और बताया कि यह उनके लिए गर्व की बात है। कोरिया की खूबसूरत वादियां, रिच कल्चर और ग्लोबल पॉपुलैरिटी वाले K-ड्रामा और K-पॉप ने उन्हें विशेष रूप से अत्त्रक्ट किया है।
ये खबर भी पढ़ें... Cannes 2025 में भारत की 4 फिल्में करेंगी बड़ा इम्पैक्ट, जानें इनकी कहानी और स्टार कास्ट
हिना खान की कोरिया टूर
ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद हिना खान ने साउथ कोरिया का टूर किया। उन्होंने वहां की फेमस हेरिटेज साइट्स, लोकल क्यूजीन और मॉडर्न लाइफस्टाइल का आनंद लिया।
उन्होंने अपने टूर की कई तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किए। इनसे उनके फैंस बेहद खुश और उत्साहित नजर आए।
कोरिया टूरिज्म विभाग को उम्मीद है कि, हिना खान की पॉपुलैरिटी और सोशल मीडिया प्रभाव से भारतीय दर्शकों के बीच कोरिया एक लीडिंग ट्रैवल डेस्टिनेशन बन पाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... इस हॉरर फिल्म से Adah Sharma ने किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू
/sootr/media/post_attachments/public_html/_media/hi/img/article/2025-05/15/full/1747298061-4574-205563.jpg)
हिना का हेल्थ स्ट्रगल
बता दें कि, हिना खान प्रेजेंट में स्टेज 3 के ब्रैस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रही हैं। वह नियमित रूप से अपने फैंस को इस बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
वे स्वास्थ्य को लेकर काफि कॉन्ससियस रहने की सलाह देती हैं। देश-विदेश से उन्हें प्रेयर्स और सपोर्ट का सिलसिला जारी है। वहीं, मदर्स डे के खास मौके पर हिना खान ने अपनी मां के साथ एक भावुक वीडियो साझा किया।
इसमें उन्होंने बताया कि मां अपने बच्चे के जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा कवच होती है। इस वीडियो को उनके भाई ने रमजान के पाक महीने में तैयार किया था।
ये खबर भी पढ़ें... Mothers Day Special: इस मदर्स डे अपनी मां के साथ जरूर देखें ये 5 इंस्पिरेशनल फिल्में
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/4a587201d624b132b3f325022175ec171659149706_original-197008.jpg)
विदेशों में ब्रांड एम्बेसडर बने बॉलीवुड सितारे
हिना खान के अलावा कई अन्य अभिनेता भी विदेशों में ब्रांड एम्बेसडर के रूप में एक्टिव हैं। सोशल वर्कर और अभिनेता सोनू सूद भी इस सूची में शामिल हैं।
पिछले साल थाईलैंड की सरकार ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर और ऑनरी टूरिज्म एडवाइजर अप्पोइंट किया था। कोरोना महामारी के समय उनकी हुमानिटरियन सर्विसेज के कारण उन्हें ‘मसीहा’ के रूप में भी जाना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें...विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवाने को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं विजय शाह
Hina Khan Health | Hina Khan | Hina Khan Breast Cancer | ब्रांड एंबेसडर | मनोरंजन न्यूज