कान्स के बाद Film Homebound ऑस्कर की दौड़ में शामिल, जानें कब होगी फिल्म की ओटीटी रिलीज

ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। नीरज घायवान द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म ने अपनी इंटरनेशनल सक्सेस से पहले ही काफी वाहवाही बटोरी है।

author-image
Kaushiki
New Update
homebound-ott-release-date-platform-oscars-2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News: बॉलीवुड और इंडियन सिनेमा के लिए ये एक बहुत ही प्राउड मोमेंट है। ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की मोस्ट-अवेटेड फिल्म 'होमबाउंड' (Homebound) को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है।

इस खबर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई लहर पैदा कर दी है और फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। नीरज घायवान की डायरेक्शन और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस प्रोडूसेड इस फिल्म ने पहले ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में काफी वाहवाही बटोरी है।

ये खबर भी पढ़ें...बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद Sayara OTT Release के लिए तैयार, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

होमबाउंड की स्टोरी

'होमबाउंड' की कहानी सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों की टचिंग और ट्रू स्टोरी है। ये दोनों दोस्त पुलिस अफसर बनने का सपना देखते हैं।

उनका यह सपना सिर्फ एक नौकरी पाने का नहीं है बल्कि एक ऐसा पेशा पाने का ह, जिससे उन्हें वह हॉनर और डिग्निटी मिले, जिसकी उन्हें लंबे समय से तलाश थी। फिल्म में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी मेजर रोल में हैं।

फिल्म की स्टोरी द न्यूयॉर्क टाइम्स के एक आर्टिकल पर बेस्ड है, जो कास्ट और रिलीजियस प्रेजुडिस से जूझ रहे युवाओं के स्ट्रगल लेवल को बखूबी दर्शाती है।

फिल्म के डायरेक्टर नीरज घायवान ने अपनी इस फिल्म को दोस्ती, सम्मान और अस्तित्व के बारे में एक पर्सनल कहानी बताया है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के बारे में है, जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। यह उस शांत शक्ति के बारे में है, जो एक ऐसी दुनिया में है जो शायद ही कभी उनके लिए रुकती है।

ये खबर भी पढ़ें...Film Homebound: भोपाल से ऑस्कर तक का सफर, एमपी को मिली ग्लोबल पहचान

मध्यप्रदेश में हुई है शूटिंग

होमबाउंड ऑस्कर फिल्म सिर्फ अपनी कहानी के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी शूटिंग लोकेशंस के लिए भी चर्चा में है। इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश में शूट हुआ है।

फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शंस और डायरेक्टर नीरज घायवान ने भोपाल और उसके आसपास की असली जगहों, जैसे रायसेन ब्रिज और सीहोर रेलवे स्टेशन को चुना। कुछ सीन्स मुंबई और सूरत में भी फिल्माए गए हैं।

CM मोहन यादव ने इस बात पर खुशी जताई और कहा कि यह हमारी नई फिल्म पॉलिसी 2025 की वजह से संभव हुआ है जिसने शूटिंग को बहुत आसान बना दिया है।

'लापता लेडीज' के बाद, 'होमबाउंड' की यह सक्सेस साबित करती है कि मध्य प्रदेश अब ग्लोबल शूटिंग हब बन रहा है। यह युवा फिल्ममेकर्स के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन है।

फिल्म की इंटरनेशनल सक्सेस

'होमबाउंड' ने अपनी रिलीज से पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ दी है।

  • कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025): फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे दर्शकों से नौ मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। सभी ने खड़े होकर फिल्म के लिए तालियां बजाईं। यह किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

  • टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल: टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में भी इस फिल्म को गाला प्रेजेंटेशन के लिए चुना गया था। यहां इसे 'इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवार्ड' का सेकंड रनरअप घोषित किया गया, जो इसकी वर्ल्डवाइड अपील को दिखाती है।

ये खबर भी पढ़ें...बॉक्स ऑफिस के बाद OTT पर दहाड़ेगी Mahavatar Narsimha, इस प्लेटफार्म पर इस समय से देख पाएंगे आप

होमबाउंड' की ऑस्कर एंट्री पर अनन्या पांडे-करीना कपूर ने करण जौहर को दी बधाई  - News18 हिंदी

ओटीटी पर कब हो रही रिलीज

'होमबाउंड' 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस खबर से फैंस बहुत एक्साइटेड हैं, क्योंकि उन्हें बड़े पर्दे पर इस मास्टरपीस को देखने का मौका मिलेगा।

लेकिन सवाल यह है कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर कब और कहां स्ट्रीम होगी? अक्सर, बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज होने के लगभग 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर आती हैं। इस हिसाब से, 'होमबाउंड' के नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में डिजिटली स्ट्रीम होने की उम्मीद है।

Oscars 2026: होमबाउंड से पहले इन फिल्मों का ऑस्कर में बजा डंका, सिर्फ 3  फिल्में कर पाईं ये कारनामा - Oscars 2026 Homebound is official entry from  india take a look on

होमबाउंड की ओटीटी जर्नी

फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल OTT प्लेटफॉर्म अनाउंस (OTT Releases) नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान खट्टर की होमबाउंड नेटफ्लिक्स (Netflix India) पर स्ट्रीम हो सकती है। 

धर्मा प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स की पार्टनरशिप काफी स्ट्रॉन्ग है। एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर फिल्म के रिलीज होने से इसकी ऑस्कर जर्नी को बहुत फायदा होगा, क्योंकि इससे यह दुनिया भर के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगी।

होमबाउंड सिर्फ एक स्पिकेस फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट सोशल मैसेज देती है। ऑस्कर के लिए इसका चुना जाना इंडियन सिनेमा के लिए एक माइलस्टोन है, जो यह साबित करता है कि हमारे देश की कहानियों में ग्लोबल ऑडियंस को भी इम्प्रेस करने की पावर है।

ये खबर भी पढ़ें...

Dussehra 2025 Movies: थिएटर्स में इन 5 फिल्मों का होगा कब्जा, फैमिली के साथ करिए सेलिब्रेट

Cannes Film Festival जान्हवी कपूर janhvi kapoor बॉलीवुड CM मोहन यादव मध्यप्रदेश Bollywood News होमबाउंड ऑस्कर OTT Releases Netflix India
Advertisment