/sootr/media/media_files/2025/09/08/saiyara-ott-release-date-netflix-2025-09-08-15-54-07.jpg)
OTT Releases:हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। डायरेक्टर मोहित सूरी की यह म्यूजिकल लव स्टोरी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही।
अब जो लोग किसी भी वजह से इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, उनके लिए एक खुशखबरी है। सैयारा अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
ये फिल्म 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी। यानी, सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे करने के बाद, यह अब दर्शकों के बीच अपनी डिजिटल जर्नी शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल
आज के समय में जब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए संघर्ष कर रही हैं, ऐसे में सैयारा फिल्म का बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस (बॉक्स ऑफिस हिट) किसी चमत्कार से कम नहीं था। महज 40-50 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 576 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके सबको चौंका दिया।
यह कलेक्शन इस फिल्म को इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनाती है। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जो अपनी भव्य और सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म की यह इममेंस सक्सेस मोहित सूरी की कमाल की डायरेक्शन और युवा कलाकारों की दमदार परफॉरमेंस का नतीजा है। सैयारा की स्टोरी 2004 की कोरियन फिल्म A Moment to Remember से इंस्पायर्ड है।
पर मोहित सूरी ने इसे भारतीय दर्शकों के लिए एक नया और दिल को छू लेने वाला रूप दिया है। ये फिल्म 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... AI लव स्टोरी पर बेस्ड है जाह्नवी-सिद्धार्थ की नई फिल्म Param Sundari
फिल्म की स्टोरी
'सैयारा' की कहानी कृष कपूर (Ahaan Pandey) नाम के एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) नामक एक शर्मीली कवयित्री के इर्द-गिर्द घूमती है।
दोनों के बीच प्यार हो जाता है, लेकिन उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं जो उनके रिश्ते की परीक्षा लेते हैं। फिल्म प्यार, विश्वास और जीवन की चुनौतियों को खूबसूरती से बताती है।
फिल्म की कहानी यह साबित करती है कि चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, सच्चे प्यार की हमेशा जीत होती है। फिल्म में मेन कास्ट के अलावा, सपोर्टिंग कास्ट ने भी शानदार काम किया है।
गीता अग्रवाल शर्मा, राजेश कुमार, वरुण बडोला, शाद रंधावा, आलम खान, शान ग्रोवर और नील भूपालम जैसे कलाकारों ने अपनी-अपनी रोल्स से फिल्म को और भी मजबूत बनाया है।
बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे
फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर लीड एक्टर्स अहान पांडे और Aneet Padda ने अपनी खुशी जाहिर की। अहान ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने लिखा कि इस फिल्म ने उन्हें और दुनिया को आपस में जोड़ा है। फिल्म की सफलता का असली जादू दर्शकों का प्यार था, जिन्होंने थिएटर में नाच-गाकर और रो-रोकर फिल्म के प्रति अपनी दीवानगी दिखाई।
ये खबर भी पढ़ें... कौन है फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में कदम रखने वाली Aneet Padda
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧