theSootrLogo
searchExpanded
theSootrLogo
Pratibha Rana rana
Pratibha Rana
गौहर खान का हुआ बेबी शॉवरगौहर खान ने बेबी शॉवर में पति जैद दरबार के साथ करवाया रोमांटिक फोटोशूट, दोनों की केमिस्ट्री फैंस कह उठे वाह
01 May 2023 02:43 PM

छोटे पर्दे की फेमस हसीना गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस काम से ब्रेक लेकर घर पर हैं, और अपने इस पीरियड का पति जैद दरबार संग आनंद ले रही हैं। अब गौहर खान के बेबी शॉवर की फोटो सामने आई हैं, जिनमें वह अपने पति जैद दरबार के साथ नजर आ रही हैं। गौहर खान ने जैद दरबार के साथ काफी रोमांटिक पोज दिए हैं।


null

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। इन दिनों गौहर अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। हाल में जैद और गौहर ने एकदम शानदार बेबी शॉवर पार्टी दी।

null

बेबी शॉवर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन फोटो में गौहर और जैद रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे है।

null

गौहर खान इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। गौहर खान ने बेबी शॉवर के दौरान अपने पति जैद दरबार के पेट में अपना बेबी बंप टच करके पोज दिया है।

null

गौहर खान बीते साल दिसंबर में बताया था कि वह अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसके बाद गौहर खान के फैंस काफी खुश हुए थे।

null

गौहर और जैद ने मुंबई के इम्पीरियल हॉल में इस ग्रैंड बेबी शॉवर का आयोजन किया था। कपल ने इस सेरेमनी के लिए मल्टी कलर आउटफिट सलेक्ट किए।

null

मल्टी कपल शर्ट और व्हाइट जींस में जैद काफी कूल दिख रहे थे। वहीं गौहर फ्लोरल पिंक गाउन में बेहद प्यारी लग रही थीं। फोटो में गौहर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ झलक रहा है।

null

एक्ट्रेस के गोद भराई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फंक्शन में गौतम रोडे, पंखुड़ी अवस्थी, रघु राम, राजीव लक्ष्मण के साथ ही फैमिली मेंबर्स शामिल हुए।

द-सूत्र के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
ताजा खबर