मनोरंजन फोटो ईशा ने लैवेंडर कलर की ड्रेस पहनकर फ्लॉट किया बेबी बंप, फूल-ग्रीन ग्रास के बीच करवाया फोटोशूट, चेहरे का ग्लो देखने लायक Pratibha Rana 22 May 2023 14:45 IST Follow Us New Update मॉम टू बी Ishita Dutta का अट्रैक्टिव लुक 1/8 एक्ट्रेस ईशा दत्ता और वत्सल सेठ जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। ये जोड़ी अपने आने वाले बच्चे का बेसब्री के साथ इंतजार कर रही है। 2/8 मॉम टू बी ईशा दत्ता ने ग्लैमरस प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है। उन्होंने लेवेंडर कलर की ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रहीं है। 3/8 ईशा दत्ता ने हाल ही में अपनी बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की हैं। फोटो में एक्ट्रेस तस्वीरों में लैवेंडर कलर का ड्रेस पहने दिख रही हैं। 4/8 एक्ट्रेस ने लैवेंडर ऑफ-शोल्डर, एंकल-लेंथ ड्रेस पहने एक फ्लोरल सेटिंग के बीच बैठी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल रखा है। 5/8 फोटो शेयर कर ईशा ने कैप्शन में लिखा- प्यार। साथ ही खुद को लैवेंडर कलर के लिए ओबसेस्ड भी बताया। 6/8 ईशा ने एक फेरी टेल वाली थीम अपनाई है। उनके पीछे कई सारे फूल आर हरी ग्रास नजर आ रही हैं, जो उनके आउटफिट के साथ काफी फिट बैठ रही हैं। 7/8 फोटोज में ईशा के चेहरे का ग्लो देखने लायक है। प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस के चेहरे की रंगत और भी बढ़ गई है। 8/8 Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें All groups Youth : Career, Jobs & Education Chattisgarh Rajasthan अब सदस्यता लें Read the Next Article