मसीहा की IT जांच: सोनू सूद बोले कर भला तो होगा भला, CM केजरीवाल ने किया सपोर्ट

author-image
एडिट
New Update
मसीहा की IT जांच: सोनू सूद बोले कर भला तो होगा भला, CM केजरीवाल ने किया सपोर्ट

एक्टर सोनू सूद ने इनकम टैक्स (IT) सर्वे के बाद से ट्वीटर पर एक बयान जारी किया है। सोनू ने ट्वीट कर लिखा कि ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।' सोनू सूद के मुंबई वाले घर समेत नागपुर, जयपुर में भी आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन किया। बुधवार, 15 सितंबर को सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर तलाशी ली गई थी।

सोनू ने ट्वीट कर मैसेज दिया

— sonu sood (@SonuSood) September 20, 2021

सोनू ने ट्वीट में लिखा कि ‘आपको हमेशा अपने साइड की स्टोरी बताने की जरूरत नहीं होती, समय बता देगा। मैंने अपने दिल और ताकत से भारत के लोगों की सेवा के लिए प्रतिज्ञा ली है। मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया किसी की कीमती जान बचाने के लिए और किसी जरुरतमंद के पास पहुंचने के इंतजार में है।' 

CM केजरीवाल सोनू के सपोर्ट में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए पोस्ट लिखा। उन्होंने सोनू को हीरो बताया। अरविंद केजरीवाल ने लिखा- 'सोनू जी आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं।' सोनू सूद उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने लॉकडाउन में जरुरतमदों की मदद की थी। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था। लॉकडाउन में शुरू हुआ मदद का सिलसिला अभी तक जारी है। वो अभी भी लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क में रहते है।

the sootr sonu sood IT RAID TWEET SEND message द सूत्र
Advertisment