/sootr/media/media_files/2025/03/25/xnNokzMx2D8BD5Hn6qb2.jpg)
फिल्म इंडस्ट्री में बायोपिक और हिस्टोरिकल फिल्मों का चलन बहुत बढ़ गया है। अब इसी दिशा में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। फिल्म में सनी देओल एक जाट पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं, जो राणा तुंगा (रणदीप हुड्डा) जैसे क्रुएल विलेन से मुकाबला करता है। फिल्म में सनी देओल का देशी अंदाज और उनकी ताकत का शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें... अल्लू अर्जुन बने देश के सबसे महंगे एक्टर, एटली की फिल्म के लिए वसूली इतने करोड़ फीस
फिल्म की कहानी
‘जाट’ की कहानी एक पुलिस अधिकारी की है, जो राणा तुंगा की क्रूरता से जूझते हुए उसे हराने का मिशन शुरू करता है। ट्रेलर की शुरुआत एक गांव से होती है, जहां मिट्टी में दबी हुई लाशें मिलती हैं और इसके बाद पुलिस अधिकारी की एंट्री होती है। फिल्म में राणा तुंगा का किरदार रावण की पूजा करने वाले एक विलेन के रूप में है, जो इलाके में आतंक मचाता है।
ये खबर भी पढ़ें... इस फिल्म से बॉलीवुड की क्वीन बनी थीं Kangana Ranaut
सनी देओल के दमदार डायलॉग्स
फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल के फेमस डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं, जिनमें से एक डायलॉग है - "यह ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा।" इस डायलॉग के साथ सनी की ताकत और उनकी देशी शैली बखूबी सामने आती है, जो उनके फैंस के लिए एक यादगार पल साबित होगा।
ये खबर भी पढ़ें... ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग: पीएम मोदी सांसदों के संग 26 मार्च को ऐतिहासिक फिल्म
डायरेक्टर और कास्ट
फिल्म ‘जाट’ का डिरेक्टिंग गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, जो पहले 'वीरा सिम्हा रेड्डी' और 'क्रैक' जैसी फिल्मों का डिरेक्टिंग कर चुके हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा और सैयामी खेर की रोल्स में हैं। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म सनी देओल के फैंस के लिए एक बेहतरीन एक्शन ड्रामा साबित होने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें... उपन्यास 'नौकर की कमीज' पर बन चुकी है फिल्म , 50 साल से कर रहे लेखन