/sootr/media/media_files/2025/03/24/FLAbUaQjBUYoTvgmt5GS.jpg)
pm-modi-watch-chhava Photograph: (thesootr)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मार्च 2025 को विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में होगी, जिसमें पीएम मोदी के अलावा कैबिनेट मंत्री और सांसद भी मौजूद रहेंगे।
फिल्म ‘छावा’ का महत्व
फिल्म ‘छावा’ मराठा साम्राज्य के वीर शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, और इसमें विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। रश्मिका मंदाना येसुबाई भोंसले के किरदार में हैं, जबकि अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं।
यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी और इसके बाद से ही इसने भारत और दुनिया भर में शानदार कमाई की है। पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि इस फिल्म ने मराठी और हिंदी सिनेमा की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ, इनमें आप तो नहीं? देखें लिस्ट
जज वर्मा केश कांड: इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पर बेमियादी हड़ताल, वकील कर रहे विरोध
स्क्रीनिंग में पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हो चुके हैं। तीन महीने पहले, इस ऑडिटोरियम में 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसमें भी पीएम मोदी ने भाग लिया था।
ये खबरें भी पढ़ें...
आदिवासियों की जमीन हड़पने के मामले में गंगा पाठक के घर पर पुलिस की दबिश
वीर सावरकर के पोते बोले 22 फीसदी हो गए मुस्लिम, यह आखरी हिंदुत्व सरकारें साबित होंगी
पीएम मोदी की थी छावा की तारीफ
फिल्म ‘छावा’ की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने मराठी साहित्य और फिल्मों के योगदान को भी सराहा था। विक्की कौशल ने पीएम मोदी के इस प्रशंसा के लिए आभार व्यक्त किया था और इसे "शब्दों से परे सम्मान" बताया। विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के वीडियो को शेयर करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।