जावेद अख्तर मानहानि केस में एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं। मुंबई के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानि का केस चल रहा है। इस केस में अब कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कंगना को अल्टीमेटम दिया है कि अगर अब वो कोर्ट कि सुनवाई में पेश नहीं हुईं तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जा सकता है।
कोर्ट की कंगना को चेतावनी
मानहानि केस में कोर्ट की सुनवाई में हाजिर ना होने को लेकर जावेद अख्तर के वकील ने कंगना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग रखी थी। वहीं अब कोर्ट ने भी सुनवाई में कंगना के हाजिर होने को लेकर उन्हें एक दिन का टाइम और दिया है। अगर कंगना कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ जावेद के वकील गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील कर सकते हैं।
कंगना ने दाखिल की याचिका
कोर्ट की सुनवाई में पेश ना होने को लेकर कंगना ने भी याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में कंगना ने कोर्ट की सुनवाई में पेश ना रहने की छूट की मांग की थी। कंगना की तरफ से कहा गया था कि वो अपने काम के सिलसिले में लगातार बिजी रहती हैं। ऐसे में वो हर सुनवाई में पेश नहीं रह सकतीं। इसलिए उन्हें कोर्ट की हर सुनवाई में पेश ना होने की छूट दी जाए।