/sootr/media/media_files/IAHvLiD2aeRi01NokJrI.jpg)
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है। इसी के साथ निर्माताओं ने फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं।
दीपिका पादुकोण का स्टाइल और लुक दोनों ही फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। लेकिन दिलचस्प यह है कि इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद से जहां फैंस का ट्रेलर को लेकर बेसब्री से इंतजार शुरू हो गया वहीं उनके पति रणवीर सिंह ने भी उनके इस लुक पर कमेंट किया है। रणवीर सिंह का यह कमेंट दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहा है।
ऐसे नजर आई दीपिका
कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर से पहले रिलीज हुए इस पोस्टर में दीपिका पादुकोण भूरे रंग के कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं, जबकि बैकग्राउंड किसी बेहद दिलचस्प शहर की तरह दिख रहा है।
पोस्टर शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा है, उम्मीद की शुरुआत कल कल्कि 2898 एडी ट्रेलर के साथ होगी। इस पर फायर वाली इमोजी के साथ कमेंट करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा है, बूम...स्टनर इस तरह वह उनके लुक पर पूरी तरह से फिदा हो गए हैं।
फैंस कर रहे कमेंट
कल्कि 2898 एडी के दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'दीपिका, आप सचमुच सिनेमा और मेरे दिल पर राज कर रही हैं।
एक दूसरे फैंस ने कहा, बेहतरीन पोस्टर...उन वीडियो गेम टाइप पोस्टरों से बेहतर जो उन्होंने पहले जारी किए थे। एक और ने कमेंट में लिखा है, 'वाह। क्वालिटी और विजुअल्स। एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी। एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'कमाल लग रहा है। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। हॉलीवुड, हम तुम पर राज करने आ रहे हैं। इस तरह कल्कि के पोस्टर के बाद फैन्स के बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर जबरदस्त उत्साह है।