कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। 6 जून की शाम सिक्योरिटी चैक पर CRPF की एक कॉन्सटेबल ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद से हर जगह हल्ला हो गया है। कंगना के थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड के लोगों को खरी खोटी सुनाने के बाद कंगना ने अब पत्रकारों को घेर लिया है।
देखिए ये वीडियो...
इसके पहले बॉलीवुड पर भी भड़की थीं
थप्पड़ कांड के बाद जब बॉलीवुड से किसी ने भी कुछ नहीं बोला तो कंगना रनौत ने बॉलीवुड के लोगों पर बरसते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई है ( KANGANA RANAUT SLAMS BOLLYWOOD )
उन्होंने कहा बॉलीवुड चुप्पी साधे बैठा रहा। किसी ने भी एक्ट्रेस के हक में बोलने की जहमत नहीं उठाई। हालांकी कई नामचीन लोगों ने इस घटना की निंदा की। कंगना रनौत ने फैंस और लोगों के सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया। थप्पड़ कांड के बाद कंगना
बॉलीवुड की बेरुखी देख कंगना रनौत फूट पड़ीं
जहां कई नेताओं और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्ट किया, वहीं बॉलीवुड से किसी ने कुछ नहीं कहा। अपने प्रति बॉलीवुड की ऐसी बेरुखी देख कंगना रनौत फूट पड़ीं।
ये भी पढ़ें...
उज्जैन सिंहस्थ में इस बार क्या होने वाला है खास, 3 साल पहले से ही तैयारियां शुरू
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट किए। इनमें से एक में लिखा था, 'डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सभी या तो अभी जश्न मना रहे हो या फिर मुझ पर एयरपोर्ट पर हुए अटैक के बाद एकदम चुप बैठे हो। KANGANA RANAUT SLAMS MEDIA PEOPLE | पत्रकारों से भिड़ी कंगना | kangana ranaut latest news
लेकिन एक बात याद रखना। अगर कल तुम किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या इस दुनिया में कहीं भी घूम रहे होगे, और तब कोई इजराइली या फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप पर और आपको बच्चों पर हमला करने की कोशिश करे क्योंकि आप इजरायली के बंधक बनाए गए लोगों के सपोर्ट में खड़े हुए थे, तो देखना मैं ही तुम्हारे हक के लिए लड़ती दिखूंगी।
अगर कभी इस बात पर हैरानी हो कि मैं जहां हूं, वहां क्यों हूं, तो याद रखना तुममें से कोई भी मेरे जैसा नहीं।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें