हॉलीवुड पर कंगना: बोलीं- आत्मनिर्भर भारत के लिए हॉलीवुड की मोनोपॉली खत्म करनी होगी

author-image
एडिट
New Update
हॉलीवुड पर कंगना: बोलीं- आत्मनिर्भर भारत के लिए हॉलीवुड की मोनोपॉली खत्म करनी होगी

अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने हॉलीवुड(Hollywood) को लेकर निशाना साधा। फिल्म थलाइवी के लिए हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। इसमें कंगना ने हॉलीवुड फिल्मों पर अपनी राय साझा की और ग्लोबल मोनोपली(Globle Monopoly) पर बात भी की। साथ ही कंगना को लगता है कि हॉलीवुड फिल्मों को हतोत्साहित(Discourage) करने की जरूरत है जो 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने में भी मदद करेगा।

आत्मनिर्भर बनाने का तरीका...

कंगना ने अपने एक स्टेटमेंट में लिखा कि हॉलीवुड में ग्लोबल मोनोपली को क्रिएट कर के दूसरी इंडस्ट्रीज को नुकसान पहुंचाया है। वो हमारी स्क्रीन पर कब्जा कर रहे हैं। हम मलयालम फिल्म के डब वर्जन के बजाय लायन किंग या जंगल बुक के डब वर्जन को देख रहे हैं। हमें पहले अपनी फिल्मों को एंजॉय करने की जरूरत है, चाहे वह मलयालम, तमिल, तेलुगु या पंजाबी हो। हमें अपने लोगों और अपनी इंडस्ट्री को अपनी प्रायोरिटी देनी चाहिए और हॉलीवुड फिल्मों को कम देखना चाहिए। यह एक आत्मनिर्भर भारत भी बनाने का तरीका है।

'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग नवम्बर से होगी शुरू

हाल ही में कंगना की थलाइवी(Thalaivi) मूवी रिलीज हुई है। इसके अलावा नवम्बर से एक्ट्रेस के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग भी शुरू की जाएगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) लीड रोल में हैं। साथ ही कंगना फिल्म 'एमर्जेंसी', 'धाकड़' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

हॉलीवुड से चिढ़ हॉलीवुड पर कंगना thalaivi aa gyi kangana boli hollywood ko dicourage krna jruri aatm nirbhr bharrat kaliye preshan kangana why kangana irritate to hollywood
Advertisment