धाकड़ कंगना का नया रूप: बॉलीवुड में कुली नंबर वन बीवी नंबर वन के बाद अब लड़ाकू की एंट्री

author-image
एडिट
New Update
धाकड़ कंगना का नया रूप: बॉलीवुड में कुली नंबर वन बीवी नंबर वन के बाद अब लड़ाकू की एंट्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी को आड़े हाथों लेने वाली कंगना ने इस बार साबित कर दिया है की वो बॉलीवुड की लड़ाकू नंबर वन हैं। यह कहना हमारा नही है बल्कि यह कहना खुद कंगना का ही है।

कंगना ने खुद को बताया बाघी लड़की

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया है की वो बॉलीवुड की लड़ाकू नंबर वन है। उनकी इस स्टोरी में उन्होंने अपने आने वाली फिल्म धाकड़ का एक सीक्वेंस शेयर किया है जिसमे वो हाथों में रॉड लिए दो लोगों के साथ लड़ाई करती हुई नजर आ रही हैं। इस स्टोरी में उन्होंने खुद को को एक बाघी लड़की बताया।

बुडापेस्ट में शूट कर रही हैं कंगना

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ के लिए हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शूटिंग कर रही हैं। धाकड़ में कंगना के साथ एक्टर अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। इसके साथ ही कंगना फिल्म थलाईवी और तेजस में भी नजर आने वाली हैं।

ladaku number one kangna Dhakad TheSootr kangna ranaut budapest