/sootr/media/media_files/YOwJI63OLtP7Da21cYeZ.jpg)
BHOPAL. द ग्रेट इंडियन कपिल शो ( The Great Indian Kapil Show ) के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है। खबरें है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा का ये शो जल्द ही बंद होने वाला है। बता दें, इस बार कपिल अपना शो टीवी पर नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर लेकर आए हैं। यह पहला मौका है जब वह अपने इस कॉमेडी शो को ओटीटी पर लेकर आए है। खबरों की मानें तो ओटीटी पर कपिल के शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉस नहीं मिला रहा है, जिस वजह से ये शो बंद हो सकता है।
कब बंद होगा शो?
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कई सालों के बाद कपिल और सुनील ग्रोवर की जोड़ी एक साथ देखने को मिल रही है। इसके बावजूद दर्शक शो को पसंद नहीं कर रहे है। हालांकि, इसका आखिरी एपिसोड कब स्ट्रीम होगा इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ( Comedian Kapil Sharma )
ये खबर भी पढ़िए...MP : करणी सेना ने BJP के विरोध का ऐलान, राजपूत समाज को दिलाई शपथ
सुनील ने शो के बंद होने पर किया रिएक्ट
वहीं सुनील पाल ने कपिल के शो के बंद होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत दुख हो रहा है, बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं, जो उड़ती खबरें आ रही हैं, पता नहीं उसमें कितनी सच्चाई है। ये किसी के लिए भाव हो सकती है, किसी के लिए आह तो किसी के लिए अफवाह। इसका वीडियो सुनील ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
अच्छा हुआ बंद हो रहा है क्योंकि…
सुनील आगे कहा कि ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रहा था। शो के बंद होने की खबरों के बीच में कपिल से ये कहना चाहूंगा कि अच्छा है जो आपका शो यहां से बंद हो रहा है, क्योंकि आप नेटफ्लिक्स ओटीटी के आर्टिस्ट नहीं हो, आप टीवी के घर-घर के आर्टिस्ट हो। मैंने कहा था कि घर-घर में देखा जाता है सिर्फ कपिल शर्मा को। कपिल भाई आप बहुत पसंद किए जाते हो।