करण का रिलेशनशिप स्टेटस:किसको डेट कर रहे हैं करण, खुद किया खुलासा

author-image
एडिट
New Update
करण का रिलेशनशिप स्टेटस:किसको डेट कर रहे हैं करण, खुद किया खुलासा

बॉलीवुड के मशहूर प्रड्यूसर करण जौहर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खिया बना ही लेते हैं।अब हाल ही में करण ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बड़ा खुलासा किया है।करण ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी है की वो किसके साथ रिलेशन में हैं।

इंस्टाग्राम को डेट कर रहे हैं करण?

प्रड्यूसर करण जौहर ने एक स्टोरी पोस्ट कर बताया है कि वो हमेशा इंस्टाग्राम को ही डेट करना पसंद करेंगे।करण ने लिखा है कि,'मुझे लगता है कि मैं सिर्फ इंस्टाग्राम को ही डेट करूंगा! कोई दूसरा पार्टनर मुझे लाइक, ब्लॉक, अनफॉलो और फिर फॉलो करने की इजाजत नहीं देगा।'

ट्विंकल थीं करण का क्रश

अपने एक इंटरव्यू में करण ने बताया था कि वो बचपन से ही एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को पसंद करते थे।जब करण 15 साल के थे तब ट्विंकल उनका क्रश हुआ करती थीं। बहरहाल, करण जौहर अभी तक सिंगल और दो बच्चों के पिता है। उन्होंने दो बच्चों को अडॉप्ट किया था जिनका नाम यश और रूही है।

karan johar latest news Karan Johar TheSootr karan is dating instagram Producer Karan Johar