कैप्टन इंडिया :नई फिल्म में कैप्टेन बने नजर आएंगे कार्तिक, लुक हुआ आउट

author-image
एडिट
New Update
कैप्टन इंडिया :नई फिल्म में कैप्टेन बने नजर आएंगे कार्तिक, लुक हुआ आउट

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अब पायलट बने नजर आएंगे। हाल ही में कार्तिक की नई फिल्म 'कैप्टेन इंडिया' से उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इसमें कार्तिक प्लेन उड़ाने वाले कैप्टेन की भूमिका में नजर वाले हैं। जो लुक जारी किया गया है उसमे कार्तिक का फेस नजर नहीं आ रहा है। वो कैप पहने हुए हैं और उनका आधा चेहरा ढका हुआ है।

हंसल मेहता बना रहे हैं फिल्म

कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे। बताया जा रहा है की इस फिल्म कार्तिक आर्यन ऐसे पायलट की भूमिका में हैं जो दूसरे देश जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन करते हैं और अपने साहस की बदौलत वो कामयाब होते हैं। कार्तिक आर्यन इस फिल्म को लेकर काफी एक्साईटेड हैं।

रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म

इस फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता का फिल्म को लेकर कहना है कि इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें ऐसे पायलट की कहानी दिखेगी जो अपने दुख को झेलते हुए भी हजारों लोगों की जान बचाने के लिए हर कोशिश करता है।

fist look captain india TheSootr Kartik Aryan captain india first look