KBC 16 में जाना है तो ऐसे करें अप्लाई, जानिए इस बार क्या है पूरी प्रोसेस...

सोनी टीवी ने इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की घोषणा की है। पोस्ट शेयर कर चैनल ने लिखा- ऐसा मिला प्यार कि लौट रहा है फिर एक बार #KaunBanegaCrorepati।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
नन

Kaun Banega Crorepati

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 ( Kaun Banega Crorepati ) जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके लिए मेकर्स जल्द ही रजिस्ट्रेशन ओपन करने वाले हैं। इसलिए जो दर्शक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना चाहते हैं, वह अब रिजस्ट्रेशन कर सही जवाब देकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं। 

ऐसे करें 'कौन बनेगा करोड़पति' का रजिस्ट्रेशन....

SonyLIV ऐप से ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( KBC 16 Registration )

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से SonyLIV ऐप को डाउनलोड करें। ( KBC 16 ) 
  • सोनी लिव ऐप को स्मार्टफोन में ओपन करें 
  • केबीसी के लिंक पर टैप करें।
  • आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन क्वैश्चन का सही उत्तर दें।
  • मांगी गई जानकारी भरें।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने का मैसेज मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...Train Cancelled: बड़ी खबर! रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, देखें कहीं आपने भी तो नहीं करवाया था इनमें रिजर्वेशन

SMS से KBC 2024 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

एसएमएस (SMS) से केबीसी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको 26 अप्रैल, 2024 से रात 9 बजे सोनी टीवी पर पूछे गए सवाल का सही जवाब देना होगा।

  • SMS के जरिए जवाब भेजने के लिए 3 रुपए लगेंगे। हालांकि JIO फोन यूजर्स के लिए यह फ्री है।
  • एयरटेल, जिओ, बीएसएनएल, वोडाफोन-आइडिया यूजर्स 50903 पर एसएमएस के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस

केबीसी 2024 के लिए आईवीआर यानी मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

  • बीसी के लिए रजिस्ट्रेशन का यह सबसे पुराना तरीका है। इसमें आपको एक नंबर पर कॉल करके सही जवाब देना पड़ेगा।
  • अपने मोबाइल नंबर से आपको 50525252 पर कॉल करके टीवी पर पूछे सवाल का सही जवाब 1 से 4 दबाकर देना होता है।
  • इसके बाद आपको नाम, उम्र और लिंग जैसी जानकारी देनी होगी।

कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन 

सोनी टीवी ने इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की घोषणा की है। पोस्ट शेयर कर चैनल ने लिखा- ऐसा मिला प्यार कि लौट रहा है फिर एक बार #KaunBanegaCrorepati। हालांकि सोनी चैनल ने जो ट्वीट किया है, उसमें अमिताभ बच्चन टैग नहीं हैं। बिग बी ने भी शो को लेकर फिलहाल कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अमिताभ भी इस शो को होस्ट करने वाले है। बता दें, कौन बनेगा करोड़पति के लिए 26 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन ( KBC 16 Registration ) शुरू हो रहे है।

होस्ट अमिताभ बच्चन की होगी वापसी ? 

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 16 जल्द ही वापस आने वाला है। इसका प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है। कौन बनेगा करोड़पति ( KBC 16 ) को 23 सालों से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। लेकिन, पिछले साल बिग बी ने इस शो को अलविदा कह दिया था। इस बीच सवाल खड़े हो रहे है कि इस साल का सीजन कौन होस्ट करने वाला है। हालांकि खबरें है कि शो के नए सीजन को भी बिग बी ही होस्ट करने वाले है। सोनी टीवी ने शो का प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो ने फैंस में शो के लेकर एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। 

ऐसा मिला प्यार की लौट रहा है फिर एक बार

प्रोमो में एक पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन की लास्ट सीजन की विदाई लेने वाली क्लिप है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस मंच पर आखिरी बार शुभरात्रि कहने जा रहे हैं। इसके साथ दर्शकों के फीडबैक भी दिख रहे हैं। हालांकि, इसके बाद तुरंत एक आवाज आती है,"आप जो शुरू करते हैं उसका अंत भी होता है और इसे कोई टाल नहीं सकता, लेकिन जब आपको इतने सारे लोग प्यार करते हैं, तो वापस न लौटना असंभव है।

KBC 16 कौन बनेगा करोड़पति KBC 16 Registration Kaun Banega Crorepati