BHOPAL. भारतीय रेलवे को आए दिन किसी न किसी वजह से मजबूरी में ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता ( Train Cancelled ) है। ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश के सफर पर जाने वाले हैं, तो ये खबर आपके काम की है। रेलवे ने बड़ी संख्या में 26 अप्रैल से 25 मई के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जो ग्वालियर होकर जाएंगी ( Irctc ) ।
रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें
रेलवे ने ( Train Cancelled List ) तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार जबलपुर मंडल के हरदुआ और न्यू मझगवां फाटक स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, जिसके कारण कुछ ट्रनों को रद्द किया गया है ( indian railway )।
इसलिए लिया फैसला
बता दें, सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन के काम के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसके चलते रेलवे ने ये बड़ा फैसला लिया है।
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर स्टेशन से स्टेशन तक कैंसिल डेट
- 12643 तिरुवनंतपुरम- हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 7, 14 व 21 मई
- 12644 हजरत निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम मिलेनियम एक्सप्रेस 3, 10, 17 व 24 मई
- 12645 एर्नाकुलम - हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 4 व 18 मई
- 12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मिलेनियम एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 7 व 21 मई
- 22167 सिंगरौली - निजामुद्दीन एक्सप्रेस 28 अप्रैल को रद्द रहेगी
- 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 29 अप्रैल को रद्द रहेगी
ये ट्रेनें बदले रूट से होंगी संचालित
- ग्वालियर होकर जाने वाली ट्रेन नंबर 20805- विशाखापट्टनम-नई दिल्ली 28 अप्रैल से 9 मई,15 से 21 मई तक बदले रूट संचालित होगी।
- 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम 28 अप्रैल से 9 मई तक परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।
- 12803 विशाखापटनम-हजरत निजामुद्दीन 29 अप्रैल, 3 मई, 6,10, 17 व 20 मई को जबकि ट्रेन नंबर 12804 हजरत निजामुद्दीन विशाखापटनम 28 अप्रैल, 1 मई, 5, 8, 15 व 19 मई को बदले मार्ग होकर संचालित की जाएगी
ये खबर भी पढ़िए...हनुमान जयंती आज , इस शुभ मुहूर्त में करें संकट मोचन का पूजन, जानें विधि और उपाय
जबलपुर में भी चल रहा नॉन इंटरलॉकिंग का काम
बरौनी में जुड़ेंगे कोच- गाड़ी नंबर 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी छपरा एक्सप्रेस में ग्वालियर से 23 अप्रैल से 30 जून तक व बरौनी मेल में 24 अप्रैल से 1 जुलाई तक तीन कोच जुड़ेंगे। इसमें 1 स्लीपर व 2 अतिरिक्त सामान्य कोच हैं। इसके अलावा जबलपुर मंडल में चल रहे काम की वजह से गाड़ी नंबर 11449 जबलपुर-श्री वैष्णो देवी धाम 23 अप्रैल और 11449 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा-जबलपुर 24 अप्रैल को बदले हुए रूट पर चलेगी।