15 अगस्त को KBC 17 का खास एपिसोड, हॉटसीट पर दिखेंगी ऑपरेशन सिंदूर की महिला ऑफिसर्स, प्रोमो हुआ वायरल

KBC 17 के 15 अगस्त स्पेशल एपिसोड में 'ऑपरेशन सिंदूर' की तीन जाबांज महिला ऑफिसर्स, कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली हॉटसीट पर आ रही हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
kbc-17-operation-sindoor-women-officers-15-august
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kaun Banega Crorepati New Season: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 17 (Kaun Banega Crorepati 17) एक बार फिर शुरू हो चुका है। खबर है कि इस बार का सीजन पहले से भी ज्यादा शानदार होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का एपिसोड एक खास 'महा उत्सव' के तौर पर मनाया जाएगा। इस मौके पर शो में तीन जाबांज महिलाएं हॉटसीट पर बैठकर देश का मान बढ़ाएंगी।

ये तीनों महिलाएं हमारी सेना का हिस्सा हैं और इन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में एक बहुत ही जरूरी भूमिका निभाई थी।

एपिसोड का स्पेशल प्रोमो

Sony Channel और SonyLIV पर आने वाले इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो (कौन बनेगा करोड़पति प्रोमो) सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी, इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और इंडियन नेवी की कमांडर प्रेरणा देवस्थली हॉटसीट पर बैठी नजर आ रही हैं। उनकी बहादुरी और देशप्रेम की बातें सुनकर हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...वॉर 2 से सन ऑफ सरदार 2 तक, अगस्त में आ रही हैं ये August Superhit Movies

Amitabh Bachchan's KBC 17 to host 3 Armed Forces officials for Independence  Day special episode, Operation Sindoor discussed | kbc 17, amitabh  bachchan, operation sindoor, pahalgam, india, pakistan, colonel sofiya  qureshi, wing

एक हिम्मती कहानी जो KBC पर होगी सबके सामने

ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनकर ही लोगों के मन में क्यूरोसिटी जाग रही है। यह एक ऐसा मिलिट्री ऑपरेशन था जिसके बारे में देश के लोगों को कम जानकारी है।

टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड में ये तीनों जाबांज महिला ऑफिसर्स खुद इस ऑपरेशन के बारे में डिटेल में बताएंगी। प्रोमो में कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हैं, "पाकिस्तान ये करता चला जा रहा था तो जवाब देना तो बनता था।"

उनकी ये बात सुनकर यह साफ हो जाता है कि यह ऑपरेशन पाकिस्तान के खिलाफ था और इसमें भारतीय सेना ने एक मुंहतोड़ जवाब दिया था।

इसके बाद विंग कमांडर व्योमिका सिंह बताती हैं कि, "रात को 1 बजकर 5 मिनट से 1:30 बजे तक 25 मिनट में खेल खत्म कर दिया।" यह सुनकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक तेज और असरदार ऑपरेशन था।

कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने एक और जरूरी बात शेयर करते हुए कहा, "टारगेट को निशाना बनाया और उन्हें नष्ट किया। मगर किसी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया। ये नया भारत नई सोच के साथ है।"

यह बात भारत की सैन्य ताकत और उसके उसूलों को दिखाती है। यह दिखाता है कि भारत अपने दुश्मनों को तो सबक सिखाता है, लेकिन आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाता।

KBC 17 में आए हैं कई बदलाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति 17 के इस सीजन में कई छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे और भी मजेदार बना रहे हैं।

शो की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने एक प्यारी सी कविता के साथ की और हमेशा की तरह कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती करते नजर आए।

नए नियमों और फॉर्मेट ने दर्शकों की दिलचस्पी और भी बढ़ा दी है। इस बार का सीजन दर्शकों को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि देश के गौरव और इतिहास से भी जोड़ेगा।

इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन का जोश भी हाई था। तीनों महिला ऑफिसर्स की बातें सुनकर उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाया, जो दर्शकों के बीच देशभक्ति की भावना जगाने का काम करेगा। फैंस भी इस एपिसोड को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर अपनी रिएक्शंस दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...Independence Day Release: थिएटर से लेकर OTT तक, 15 अगस्त पर आ रही हैं ये 5 धमाकेदार फिल्में और सीरीज

ऑडियंस की एक्साइटमेंट

सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को खूब लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। लोग इन महिला ऑफिसर्स की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें इन पर बहुत गर्व है।

यह एपिसोड न केवल ज्ञान का प्रदर्शन करेगा बल्कि उन वीरों को भी सम्मान देगा जो हमारी सुरक्षा के लिए हर पल खड़े रहते हैं। कौन बनेगा करोड़पति 17 का यह एपिसोड एक बेहतरीन कदम है, जो मनोरंजन के साथ-साथ जागरूकता भी फैलाता है।

यह लोगों को यह जानने का मौका देगा कि हमारी सेना में महिलाएं कितनी इम्पोर्टेन्ट रोल निभा रही हैं। यह एपिसोड 15 अगस्त को Sony Channel और SonyLIV पर टेलीकास्ट होगा।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

अमिताभ बच्चन Kaun Banega Crorepati कौन बनेगा करोड़पति कौन बनेगा करोड़पति प्रोमो टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति KBC Kaun Banega Crorepati New Season operation sindoor ऑपरेशन सिंदूर सोफिया कुरैशी व्योमिका सिंह Kaun Banega Crorepati 17