Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के इस एक्टर की होगी एंट्री

खतरों के खिलाड़ी 15 में गौरव खन्ना की एंट्री की अफवाहें हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। रोहित शेट्टी इस शो के होस्ट होंगे और यह जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरू होगा।

author-image
Kaushiki
New Update
KKK15
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टेलीविजन पर एक्शन और स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन 15 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शो, जिसे रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं इस बार कुछ खास होने वाला है, क्योंकि इसमें एक सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फाइनलिस्ट और टेलीविजन अभिनेता की एंट्री हो सकती है।

बताया जा रहा है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फाइनलिस्ट और रूमर्ड विनर गौरव खन्ना को इस शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, इस खबर की कन्फर्मेशन अभी तक नहीं की गई है और न ही गौरव खन्ना की ओर से कोई फीडबैक आई है।

ये खबर भी पढ़ें... भारत की सबसे सफल फिल्म शोले का 50वां साल, IIFA में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

KKK 15 का जल्‍द होना है प्रीमियर

रोहित शेट्टी पिछले कुछ सीजन से खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रहे हैं और आगामी सीजन में भी वह बतौर होस्ट दिखाई देंगे। यह शो कलर्स टीवी पर जल्द ही शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। पिछले साल खतरों के खिलाड़ी 14 की शुरुआत 27 जुलाई 2024 को हुई थी, ऐसे में एस्टीमेट है कि इस साल सीजन 15 का प्रीमियर भी इसी समय होगा।

Gaurav Khanna: All this while, I always believed that someday someone will  notice me - Times of India

गौरव की एंट्री से जुड़ी रूमर्स

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता बनने के बाद, खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने गौरव खन्ना को इस शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। इस शो की शूटिंग में कुकिंग और स्टंट की अद्भुत मिलावट देखने को मिल सकती है। गौरव ने हाल ही में अनुपमा में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था। उनके शो से अलविदा लेने के बावजूद, उनका नाम अब भी शो के फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें... Deepika Padukone कभी थीं बैकग्राउंड डांसर, आज हैं Bollywood Queen

Anupamaa: Gaurav Khanna quits Rupali Ganguly-led show, speaks on fallout  with actress | Tv News – India TV

गौरव खन्ना की पॉपुलैरिटी

बता दें कि, गौरव खन्ना ने टीवी शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया का रोल निभाया था, जो दर्शकों ने खूब अप्प्रेसिएटेड था। इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में तेजी से इजाफा हुआ और वह टेलीविजन की कई अन्य शोज का हिस्सा भी रहे। हालांकि इस समय उन्होंने अनुपमा को अलविदा ले लिया है, लेकिन उनके फैंस आज भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

खबर है कि, खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स ने इस बार बहुत सारे टेलीविजन और बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया है। चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी जैसे कई नाम चर्चा में हैं। अब सबकी निगाहें इस शो के ऑफिशियल लिस्ट पर हैं, जहां से फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा होगा।

ये खबर भी पढ़ें... March OTT Release: मार्च में ओटीटी पर तहलका मचाएंगी ये वेब सीरीज और फिल्में

thesootr links

latest news Khatron Ke Khiladi मनोरंजन न्यूज सीरियल अनुपमा Rohit Shetty रोहित शेट्टी