टेलीविजन पर एक्शन और स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन 15 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शो, जिसे रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं इस बार कुछ खास होने वाला है, क्योंकि इसमें एक सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फाइनलिस्ट और टेलीविजन अभिनेता की एंट्री हो सकती है।
बताया जा रहा है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फाइनलिस्ट और रूमर्ड विनर गौरव खन्ना को इस शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, इस खबर की कन्फर्मेशन अभी तक नहीं की गई है और न ही गौरव खन्ना की ओर से कोई फीडबैक आई है।
KKK 15 का जल्द होना है प्रीमियर
रोहित शेट्टी पिछले कुछ सीजन से खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रहे हैं और आगामी सीजन में भी वह बतौर होस्ट दिखाई देंगे। यह शो कलर्स टीवी पर जल्द ही शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। पिछले साल खतरों के खिलाड़ी 14 की शुरुआत 27 जुलाई 2024 को हुई थी, ऐसे में एस्टीमेट है कि इस साल सीजन 15 का प्रीमियर भी इसी समय होगा।
/sootr/media/post_attachments/thumb/msid-88189659,width-400,resizemode-4/88189659-827457.jpg)
गौरव की एंट्री से जुड़ी रूमर्स
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता बनने के बाद, खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने गौरव खन्ना को इस शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। इस शो की शूटिंग में कुकिंग और स्टंट की अद्भुत मिलावट देखने को मिल सकती है। गौरव ने हाल ही में अनुपमा में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था। उनके शो से अलविदा लेने के बावजूद, उनका नाम अब भी शो के फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
/sootr/media/post_attachments/en/centered/newbucket/1200_675/2024/12/gaurav-khanna-anupamaa-1733218789-447405.webp)
गौरव खन्ना की पॉपुलैरिटी
बता दें कि, गौरव खन्ना ने टीवी शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया का रोल निभाया था, जो दर्शकों ने खूब अप्प्रेसिएटेड था। इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में तेजी से इजाफा हुआ और वह टेलीविजन की कई अन्य शोज का हिस्सा भी रहे। हालांकि इस समय उन्होंने अनुपमा को अलविदा ले लिया है, लेकिन उनके फैंस आज भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
खबर है कि, खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स ने इस बार बहुत सारे टेलीविजन और बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया है। चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी जैसे कई नाम चर्चा में हैं। अब सबकी निगाहें इस शो के ऑफिशियल लिस्ट पर हैं, जहां से फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा होगा।
thesootr links