/sootr/media/post_banners/91ea2f8803a9ec06f84a78027f18b0f99a5a01e263512f37164be416aea00066.jpeg)
MUMBAI. देशभर में इन दिनों आईपीएल की धूम है। आईपीएल में इस साल भोजपुरी भाषा की एंट्री भी हो गई है। इस साल आईपीएल का सीधा प्रसारण अंग्रेजी और हिंदी के साथ- साथ भोजपुरी समेत कई अन्य भाषाओं में हो रहा है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना जमकर ट्रेंड कर रहा है। ये गाना भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने गाया है। दरअसल खेसारी लाल ने आईपीएल की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए धमाकेदार गाना बनाया है। ये गाना रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे है।
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए खेसारी ने गाया टीम एंथम
खेसारी लाल यादव ने हाल ही में नया गाना आईपीएल की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए नया गाना बनाया है। इस गाने का नाम ‘खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा' है। इसे गाने को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। खेसारी लाल यादव ने लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के लिए 'खेले सुपरजाएंट्स लखनऊवा' एंथम गीत गाकर खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया है।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
ये खबर भी पढ़िए....
लुंगी- गमछा पहन बैटिंग करते दिखे खेसारी
गाने में खेसारी लाल यादव लुंगी और गमछा के साथ बैटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। गाने में खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राघवानी, नेहा सिंह, खुशी और तान्या नजर आ रहे हैं। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है। जबकि संगीत शुभम राज ने दिया है। इसका निर्देशन बद्रीनाथ झा ने किया है। कोरियोग्राफर लकी विश्वकार्म का है। बता दें, लखनऊ सुपरजाएंट्स टीम का गठन साल 2021 में हुआ। पिछले साल इस टीम ने पहली बार आईपीएल में भाग लिया था।