7 सौ करोड़ के बजट में तैयार हो रही Krrish 4, प्रियंका चोपड़ा और रेखा की होगी वापसी

'Krrish 4' का बजट 700 करोड़ रुपए है और यह फिल्म टाइम ट्रैवल कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा, और रेखा जैसे कलाकार वापसी करेंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
krrish 4 update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

'Krrish 4' का इंतजार कर रहे ऑडियंस के लिए एक शानदार खबर है। ऋतिक रोशन की सुपरहीट फिल्म 'कृष 4' अब प्री-प्रोडक्शन के फेज में है और इसकी कहानी टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। इस बार फिल्म में वह चीजें होंगी जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखी गईं।

फिल्म का बजट

खबरों के मुताबिक, Krrish 4 का बजट करीब 7 सौ करोड़ रुपए बताया जा रहा है और मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म भारतीय सुपरहीरो सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। फिल्म का सबसे अहम एलिमेंट टाइम ट्रैवल होगा और इसमें जादू की वापसी भी दिखाई जाएगी। जादू, वही एलियन करैक्टर है, जो पहले 'कोई मिल गया' (2003) में नजर आया था और जिसने रोहित मेहरा को अपनी शक्तियां दी थीं।

ये खबर भी पढ़ें... Terrorism Based Bollywood Films: आतंकी हमलों को पर्दे पर बखूबी दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में

फिल्म की स्टोरी

कृष 4 की खास बात यह है कि इसमें ऋतिक रोशन अकेले नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा किरदारों में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और रेखा जैसे कलाकार भी अपनी वापसी करेंगे, और ये सभी अलग-अलग टाइमलाइन्स में दिखाई देंगे। रोहित मेहरा, जो कृष 3 में मर चुके थे, भी इस फिल्म में वापसी करेंगे और एक गेम-चेंजिंग सीन में नजर आएंगे।

कृष 4 का डायरेक्टोरियल डेब्यू

इस बार ऋतिक रोशन ने खुद 'कृष 4' को डायरेक्ट किया है, जो उनके डायरेक्टोरियल डेब्यू के रूप में देखा जाएगा। फिल्म को यशराज फिल्म्स (YRF) प्रोड्यूस कर रहा है और आदित्य चोपड़ा ने इस परियोजना को हरी झंडी दी है। सिद्धार्थ आनंद और उनकी कंपनी मारफ्लिक्स इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए थे, लेकिन अब यशराज स्टूडियो ने इसे अपने हाथों में लिया है।

फिल्म का प्रोडक्शन

मेकर्स का कहना है कि कृष 4 को इंटरनेशनल सुपरहीरो फिल्म के रूप में बनाने का एफर्ट किया जा रहा है। इसका टाइम ट्रैवल कॉन्सेप्ट और जादू की वापसी इस फिल्म को विशेष बनाएगी। इसके अलावा, फिल्म के अंत में अगले सीक्वल का हिंट भी दिया जाएगा, जिससे दर्शकों को एक नई दिशा मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें...संजय दत्त की फिल्म The Bhootnii अब 1 मई को होगी रिलीज, जानें क्यों बदली डेट

कृष 4 की रिलीज की तैयारी

खबरों के मुताबिक, फिल्म का प्री-प्रोडक्शन तेजी से चल रहा है और 2026 की फर्स्ट क्वार्ट में इसे फ्लोर पर लाया जाएगा। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी और अम्बिशयस फिल्मों में से एक हो सकती है।

मनोरंजन न्यूज | Bollywood News | Priyanka Chopra | Hrithik Roshan 

ये खबर भी पढ़ें...

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, भारत में रहना है तो देश के साथ चलना होगा

Bollywood Flop Movies 2025: 2025 की 5 फ्लॉप्स बॉलीवुड फिल्में, जानिए इनके फ्लॉप होने के कारण

Bollywood News Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा कृष 4 Hrithik Roshan ऋतिक रोशन मनोरंजन न्यूज रेखा