अब विदेशी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगी लापता लेडीज की फूल कुमारी

लापता लेडीज में फूल कुमारी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नितांशी गोयल ने हाल ही में दिए एक interview में बताया कि वो जल्द कोरियन फिल्मों में भी एंट्री लेने वाली है....इसके लिए वो कोरियन भाषा भी सीख रही हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
nianshi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लापता लेडीज में फूल कुमारी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नितांशी गोयल ( Nitanshi Goyal ) अब कोरियन फिल्मों में जल्द नजर आ सकती है। लापता लेडीज ( Laapataa Ladies ) में नितांशी ने कम उम्र में ये किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया है। इसी के साथ नितांशी गोयल ने बताया कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में कोरियन फिल्म भी है, जिसके लिए वो कोरियन भाषा सीख रही हैं। जानकारी के मुताबिक नितांशी महज 16 साल की हैं और किरण राव ( Kiran Rao ) के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ ने उनके लिए आगे के दरवाजे खोल दिए हैं। नितांशी ने बताया कि वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और इसके साथ ही वह कोरियन फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। इसके लिए वो फिलहाल कोरियन भाषा सीख रही हैं।

इन डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं नितांशी 

नितांशी से बताया कि वो संजय लीला भंसाली, इम्तियाज अली जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं। लेकिन जिन रोल को वो करना चाहती थीं वो थे कंगना रनौत की फिल्म क्वीन में रानी और ‘मणिकर्णिका’ के किरदार। नितांशी ने कहा कि उन्होंने ये फिल्में कई बार देख चुकी हैं। 

सतना के सरकारी मेडिकल कॉलेज ने जुगाड़ से डॉक्टर भेजकर ली मान्यता

रवि किशन से है पक्की बॉन्डिंग

नितांशी ने बताया कि फिल्म के सेट पर उनका हर किसी के साथ अच्छा बॉन्ड बना है, लेकिन जो शख्स उनके सबसे करीब है वो हैं रवि किशन ( Ravi Kishan )। नितांशी ने कहा कि रवि किशन के साथ उनकी बॉन्डिंग बहुत पक्की है, जो फिल्म के बाद भी बरकरार है।  लापता लेडीज फिल्म की कहानी लोगों को इंस्पायर करने वाली है और नितांशी गोयल ने इसमें काम करके बहुत कुछ सीख ली है।

Pune Car Accident

नितांशी ने फूल कुमारी का किरदार निभाया था 

फूल को न तो अपने ससुराल का पता होता है और न ही मायके का नाम जानती है लेकिन फिर भी उसे विश्वास होता है कि उसका पति उसे ढूंढते हुए उसे लेने जरूर आएगा। फिल्‍म में फूल के किरदार से यही सीखने को मिलता है कि जिंदगी में चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियां क्यों न आ जाएं, हमें हार नहीं माननी चाहिए। फिल्म में जया की बात हो या फूल की, दोनों ही लड़कियां अपनी-अपनी जगह पर खूब मेहनत और कोशिश करती रही हैं। सामने जीतने की चाहे एक रोशनी भी न हो लेकिन फिर भी दोनों आस का दामन नहीं छोड़ा।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Nitanshi Goyal लापता लेडीज रवि किशन कंगना रनौत की फिल्म क्वीन कोरियन फिल्म Ravi Kishan Kiran Rao नितांशी संजय लीला भंसाली Laapataa Ladies किरण राव