/sootr/media/media_files/2025/10/29/maha-kumbh-girl-monalisa-debut-film-diary-manipur-shooting-2025-10-29-12-52-26.jpg)
मोनालिसा के फैंस के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है। एक्ट्रेस ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें और एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है।
उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। मोनालिसा जिस फिल्म से अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रही हैं, उसका नाम है 'द डायरी ऑफ मणिपुर'।
इस फिल्म को जाने-माने डायरेक्टर सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं, जो अक्सर समाज से जुड़े गंभीर मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं। मोनालिसा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और फैंस लाइक्स और कमेंट्स की बारिश कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
OTT का धमाका: अक्टूबर में आ रही एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर ये फिल्में और सीरीज, जरूर देखें
वादियों में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वो अपनी शूटिंग लोकेशन की खूबसूरती दिखा रही हैं। वीडियो में वो बहुत एक्साइटेड दिख रही हैं और कहती हैं, "नमस्ते दोस्तों! आज मैं आई हूं शूटिंग के लिए और मैं आज बहुत ज्यादा खुश हूं!"
शूटिंग का लोकेशन किसी हिल स्टेशन या खूबसूरत वादी का है, जहां का नजारा वाकई देखने लायक है। एक्ट्रेस का यह पोस्टर और वीडियो इस बात का सबूत है कि उनका बॉलीवुड डेब्यू किसी बड़े प्लेटफॉर्म से होने वाला है।
नए लुक में मोनालिसा का जलवा
मोनालिसा (mahakumbh monalisa) ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने कैरेक्टर के आउटफिट में वादियों में घूमती और एंजॉय करती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे की खुशी साफ बता रही है कि वो अपने इस नए सफर को कितना पसंद कर रही हैं।
उनके इस ग्लैमरस और हसीन लुक को देखकर फैंस एक बार फिर उनकी सादगी और खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं। वीडियो के वायरल होते ही, बॉलीवुड गलियारों में उनकी चर्चा तेज हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
Thamma Box Office: आयुष्मान खुराना के करियर की 5वीं टॉप फिल्म बनी थामा, 6वें दिन की इतनी कमाई
द डायरी ऑफ मणिपुर की कहानी
डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' सिर्फ एक फिल्मी कहानी नहीं है, बल्कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म की कहानी में एक लव स्टोरी का एंगल भी है, जो दर्शकों को इमोशनल कर सकता है।
कहानी का बेस:
यह फिल्म मणिपुर में हुई हिंसा और उसके बाद के हालात को पर्दे पर उतारने वाली है।
मोनालिसा का किरदार:
मोनालिसा फिल्म (monalisa mahakumbh viral girl) की कहानी एक जवान लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके अपने सपने हैं और अपने संघर्ष हैं। माना जा रहा है कि मोनालिसा का रोल बहुत ही दमदार और इमोशनल होगा।
फिल्म की स्टारकास्ट
कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा (Maha Kumbh Girl Monalisa) के अलावा, इस फिल्म में कुछ और जाने-माने चेहरे भी हैं:
- राजकुमार राव के भाई अमित राव
- दिनेश त्रिवेदी
- अभिषेक त्रिपाठी
फिल्म (monalisa film) की टीम ने अभी तक रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। लेकिन जिस तरह से शूटिंग शुरू हुई है, फैंस को जल्द ही मोनालिसा को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
Debut हो तो अनीत पड्डा के जैसा अपनी पहली फिल्म से ही बनीं सुपरस्टार
MP की बहू बनेंगी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना, फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल से होगी शादी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/10/28/3fed1416b059a17d7c72f7be290b96591761658224334969_original-229775.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/10/28/7c2f84b107c25eced343c8a8421e834f1761659818014969_original-214618.jpg)