/sootr/media/media_files/2025/10/27/thamma-ek-deewane-ki-deewaniyat-box-office-day-6-collection-2025-10-27-13-29-38.jpg)
Bollywood News:इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों ने खूब धूम मचा रखी है। एक है आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हाई-बजट फैंटेसी फिल्म 'थामा'।
दूसरी हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा 'एक दीवाने की दीवानियत'। थामा की कमाई जहां वीकेंड पर थोड़ी कमजोर पड़ी है, वहीं एक दीवाने की दीवानियत ने कम बजट में कमाल कर दिया है।
/sootr/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/22102025/22_10_2025-thamma_box_office_collection-572568.webp)
थामा का 6 दिनों का कलेक्शन
डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की फिल्म थामा का बजट काफी बड़ा है, लगभग 145 करोड़ रुपए का। फिल्म ने अपनी शुरुआत एडवांस बुकिंग (box office collection) की वजह से बहुत जबरदस्त की थी, लेकिन तीसरे दिन से कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।
शनिवार (Day 5) कलेक्शन:
सैनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 12 करोड़ रुपए की कमाई की।
रविवार (Day 6) कलेक्शन:
रविवार को कमाई में मामूली गिरावट आई और फिल्म ने 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। (पहले की रिपोर्ट में 10/77 करोड़ रुपए बताया गया था, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स 13 करोड़ रुपए बता रही हैं)।
6 दिन का कुल भारतीय कलेक्शन:
इन 6 दिनों में 'थामा' का भारत में कुल कलेक्शन 91/70 करोड़ रुपए हो चुका है।
ये खबर भी पढ़ें...
शाहरुख-सलमान के बाद नए स्टार की एंट्री? एक बार फिर MP के महेश्वर में फिल्म शूटिंग शुरू
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
5 दिनों में यह फिल्म 107/100 करोड़ रुपए कमा चुकी थी। 6 दिनों में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 120 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। आयुष्मान खुराना की स्टारडम को देखते हुए यह कलेक्शन उम्मीद से थोड़ा कम है, खासकर वीकेंड में।
ऐसा लग रहा था कि फिल्म वीकेंड में 30-35 करोड़ रुपए तक कमा लेगी। लेकिन यह सिर्फ 26 करोड़ रुपए ही कमा पाई। अब वीकडेज में थामा के लिए चुनौती कम नहीं होगी, क्योंकि छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं।
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202510/68f797842f3ca-thamma-box-office-collection-day-1-ayushmann-khurrana-set-for-career-best-opening-212357743-16x9-760609.jpg?size=948:533)
आयुष्मान के करियर की 5वीं टॉप फिल्म
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर्स में हैं जो सेलेक्टिव कंटेंट पर काम करते हैं। उनकी फिल्मों की हमेशा तारीफ होती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए की रेस में वह अभी भी संघर्ष करते दिखते हैं।
अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी सिर्फ 4 फिल्में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा पाई हैं। थामा अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है और यह आयुष्मान खुराना की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
अंधाधुन (Andhadhun): 74.32 करोड़ रुपए
आर्टिकल 15 (Article 15): 66 करोड़ रुपए
शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan): 62 करोड़ रुपए
शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Saavdhan): 42 करोड़ रुपए
विक्की डोनर (Vicky Donor): 35.32 करोड़ रुपए
ये खबर भी पढ़ें...
थामा की दिलचस्प कहानी
थामा की कहानी आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) की है, जो ट्रेकिंग के दौरान एक भालू के हमले का शिकार होता है। उसे रहस्यमयी युवती ताड़का (रश्मिका मंदाना) बचाती है, जो अलौकिक शक्तियों वाली अमर बेतालों की प्रजाति से है।
ताड़का इंसानों से दूर रहती है, लेकिन आलोक और उसके बीच प्यार हो जाता है। एक एक्सीडेंट में आलोक को बचाने के लिए ताड़का उसका खून पी लेती है, जिससे आलोक भी बेताल बन जाता है। इसी वजह से बेतालों का दुष्ट मुखिया यक्षशासन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) गुफा से मुक्त हो जाता है और इंसानियत के लिए खतरा बढ़ जाता है।
ये खबर भी पढ़ें...
MP की बहू बनेंगी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना, फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल से होगी शादी
OTT का धमाका: अक्टूबर में आ रही एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर ये फिल्में और सीरीज, जरूर देखें
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us